Bihar Police Practice Set 2023
Latest News

Bihar Police Practice Set 2023 || Bihar Police Exam Practice Set 2023 PDF Download

Bihar Police Practice Set 2023 :- दोस्तों अगर आप बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए बिहार पुलिस से संबंधित बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट 2023 दिया गया है। Bihar Police Constable Exam Practice Set 2023 को एक बार परीक्षा से पहले जरूर अध्ययन करें। क्योंकि बिहार पुलिस की परीक्षा में इसमें से काफी ऐसे प्रश्न है जो डायरेक्ट हु बहू बिहार पुलिस परीक्षा 2023 में पूछी जा सकती है। तो अगर आप इस बार बिहार पुलिस की परीक्षा देने वाले हैं आपका सपना है बिहार पुलिस में जाने का तो इन सभी Bihar Police Exam Practice Set 2023 PDF Download को एक बार जरूर पढ़ें || Bihar Police Ka Question Answer 2023 || Bihar Police 2023 Practice Set

👉👉 Video Solutions & Free PDF Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now
  Jon WhatsApp Group  Join Now
दोस्तों अगर आप बिहार पुलिस से संबंधित प्रतिदिन सभी सब्जेक्ट का महत्वपूर्ण प्रश्नों का मॉक टेस्ट एवं प्रैक्टिस सेट देना चाहते हैं इस ऑनलाइन वेबसाइट पर बिहार पुलिस एग्जाम 2023 के लिए प्रतिदिन प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट की सुविधा दी गई है। जिसे आप प्रतिदिन प्रैक्टिस सेट ऑन मॉक टेस्ट का अध्ययन कर अपने बिहार पुलिस की तैयारी का लेवल और बेहतर बना सकते हैं धन्यवाद . . . .  Join Telegram Group || Join WhatsApp Group 

Bihar Police Practice Set 2023

1. ‘जनसांख्यिकीय लाभांश’ होता है-

(a) 15 से 59 वर्ष के कार्यशील जनसंख्या

(b) 0 से 6 वर्ष की जनसंख्या

(c) 14 से 50 वर्ष की कार्यशील जनसंख्या

(d) 60 वर्ष से अधिक की कार्यशील जनसंख्या

View Answer
(a) 15 से 59 वर्ष के कार्यशील जनसंख्या 


2. डाक संशोधन विधेयक में ‘पॉकेट वीटो’ का प्रयोग किस राष्ट्रपति ने किया था ?

(a) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(b) ज्ञानी जैल सिंह

(c) शंकर दयाल शर्मा

(d) नीलम संजीव रेड्डी

View Answer
(b) ज्ञानी जैल सिंह


3. महाराजाधिराज की उपाधि अपनाने वाला पहला गुप्त शासक कौन था ?

(a) चन्द्रगुप्त I

(b) चन्द्रगुप्त II

(c) समुद्रगुप्त

(d) श्रीगुप्त

View Answer
(a) चन्द्रगुप्त I 


4. भारतीय संविधान की अनुसूची – VI में किन-किन राज्यों को शामिल किया गया है ?

(a) असम, त्रिपुरा, मेघालय व मिजोरम

(b) असम, त्रिपुरा, मेघालय व मणिपुर

(c) असम, मणिपुर, मिजोरम व सिक्किम

(d) मणिपुर, मिजोरम, मेघालय व त्रिपुरा

View Answer
(a) असम, त्रिपुरा, मेघालय व मिजोरम 


5. ‘नील दर्पण’ नामक पुस्तक किसने लिखी है ?

(a) प्रेमचन्द

(b) दीनबंधु मित्र

(c) जयशंकर प्रसाद

(d) शिवपूजन सहाय

View Answer
(b) दीनबंधु मित्र 


6. निकोलो कोंटी नामक इटालवी यात्री किसके शासनकाल में भारत आया था ?

(a) देवराय प्रथम

(b) देवराय द्वितीय

(c) कृष्णदेव राय

(d) हरिहर द्वितीय

View Answer
(a) देवराय प्रथम 


7. अवध के ब्रिटिश भारत साम्राज्य में मिलन के समय अवध के नवाब कौन थे ?

(a) वाजिद अली शाह

(b) अमजद अली शाह

(c) मोहम्मद अली शाह

(d) हैदर सुलेमान शाह

View Answer
(a) वाजिद अली शाह


8. ऑस्ट्रेलियाई ओपन, 2019 की महिला एकल विजेता कौन हैं ?

(a) नाओमी ओसाका

(b) सेरेना विलियम्स

(c) वीनस विलियम्स

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) नाओमी ओसाका


9. महाराज वीर विक्रम हवाई अड्डा किस शहर में स्थित है?

(a) गुवाहाटी

(b) दिसपुर

(c) इंफाल

(d) अगरतला

View Answer
(d) अगरतला


10. बिहार का न्यूनतम जनसंख्या वाला जिला है-

(a) शेखपुरा

(b) शिवहर

(c) सीतामढ़ी

(d) वैशाली

View Answer
(a) शेखपुरा


11. असहयोग आंदोलन प्रारम्भ होने का कारण क्या था ?

(a) बंगाल विभाजन

(b) रॉलेट एक्ट

(c) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड

(d) सूरत विभाजन

View Answer
(c) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड


12.  ‘घातक’ (GHATAK) क्या है ?

(a) परिवहन विमान

(b) मालवाहक विमान

(c) लड़ाकू विमान

(d) चालकरहित विमान

View Answer
(d) चालकरहित विमान


13. वर्ष 2020 के लिए विश्व की स्थापत्य राजधानी किस शहर को घोषित किया गया ?

(a) ब्यूनस आयर्स

(b) रियो-डी-जेनेरियो

(c) संटियागो

(d) तेहरान

View Answer
(b) रियो-डी-जेनेरियो


14. बिहार का सर्वाधिक लिंगानुपात वाला जिला है-

(a) पटना

(b) रोहतास

(c) गोपालगंज

(d) वैशाली

View Answer
(c) गोपालगंज


Bihar Police Exam Practice Set 2023 PDF Download

15. मूल भारतीय संविधान में कुल कितने भाग था ?

(a) 18

(b) 20

(c) 22

(d) 24

View Answer
(c) 22


16. मत (Vote) देने का अधिकार भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में आता है ?

(a) अनुच्छेद- 322

(b) अनुच्छेद- 324

(c) अनुच्छेद- 326

(d) अनुच्छेद- 330

View Answer
(c) अनुच्छेद- 326


17. पूर्व-पश्चिम गलियारा में पूर्वोत्तर भाग है-

(a) सिलचर

(b) इम्फाल

(c) कोहिमा

(d) गुवाहाटी

View Answer
(a) सिलचर


18. हम्बनटोटा बंदरगाह किस देश में स्थित है ?

(a) भारत

(b) पाकिस्तान

(c) म्यांमार

(d) श्रीलंका

View Answer
(d) श्रीलंका


19. डेट्रायट नामक नगर किसके लिए प्रसिद्ध है ?

(a) जहाजरानी उद्योग

(b) ऑटोमोबाइल उद्योग

(c) कोहिमा

(d) सूती वस्त्र उद्योग

View Answer
(b) ऑटोमोबाइल उद्योग


20. बिहार में शिशु मृत्यु दर कितना है ?

(a) 38

(b) 40

(c) 42

(d) 44

View Answer
(d) 44


21. बिहार के कितने प्रतिशत भू-भाग पर अतिसघन वन है ?

(a) 0.15

(b) 0.25

(c) 0.35

(d) 0.40

View Answer
(c) 0.35


22. गरीबी पर रंगराजन कमिटी कब गठित की गई थी ?

(a) 1996 ई०

(b) 1998 ई०

(c) 2003 ई०

(d) 2012 ई०

View Answer
(d) 2012 ई०


23. बिहार में अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत कितनी राशि दी जाती है ?

(a) 50,000 रु०

(b) 75,000 रु०

(c) 80,000 रु०

(d) 1,00,000 रु०

View Answer
(d) 1,00,000 रु०


24. अंतर्राज्यीय परिषद का सदस्य नहीं होता है-

(a) राज्यपाल

(b) राज्यों के मुख्यमंत्री

(c) प्रधानमंत्री

(d) कैबिनेट स्तर के मंत्री

View Answer
(a) राज्यपाल


25. बिहार धारणीय विकास से सम्बन्धित बोर्ड है-

(a) योजना और विकास विभाग

(b) ग्रामीण विकास विभाग

(c) शहरी विकास विभाग

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) योजना और विकास विभाग


26. 1919-20 में दरभंगा किसान आंदोलन के प्रमुख नेता कौन थे ?

(a) बाबू कृष्ण सिंह

(b) स्वामीविद्यानंद

(c) बाबू ब्रजकिशोर प्रसाद

(d) बाबू रामदयालु सिंह

View Answer
(b) स्वामीविद्यानंद


27.  प्रकाश संश्लेषण किससे होता है ?

(a) क्लोरोफिल

(b) जेन्थोफिल

(c) इलेक्ट्रोफिल

(d) राइबोसोम

View Answer
(a) क्लोरोफिल


28. भूस्थिर उपग्रह पृथ्वी से कितनी ऊँचाई पर स्थिर होता है ?

(a) 16,000km

(b) 26,000km

(c) 36,000km

(d) 43,000km

View Answer
(c) 36,000km


29. एक सींग वाला राइनो (गैंडा) किस राज्य में पाया जाता है ?

(a) प० बंगाल

(b) जम्मू-कश्मीर

(c) अरुणाचल प्रदेश

(d) असम

View Answer
(d) असम


Bihar Police Constable Exam Practice Set 2023

30. भारत का राष्ट्रीय वृक्ष क्या है ?

(a) अशोक

(b) पीपल

(c) देवदार

(d) बरगद

View Answer
(d) बरगद


31. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?

(a) 14 अप्रैल

(b) 22 अप्रैल

(c) 5 जून

(d) 16 सितम्बर

View Answer
(b) 22 अप्रैल 


32. ग्लोबल वार्मिंग किस गैस से होता है ?

(a) O2

(b) CO2

(c) N2

(d) O3

View Answer
(b) CO2


33. उत्पादक और खाने के क्रम को क्या कहते हैं ?

(a) खाद्य श्रृंखला

(b) ऊर्जा श्रृंखला

(c) जैव श्रृंखला

(d) उत्पादक श्रृंखला

View Answer
(a) खाद्य श्रृंखला


34. आनुवंशिकता की सबसे छोटी इकाई क्या है ?

(a) न्यूरॉन

(b) म्यूटॉन

(c) एक्सॉन

(d) जीन

View Answer
(d) जीन


35. डिऑक्सीजनित रूधिर शरीर से किसमें आता है ?

(a) बायां निलय

(b) दायां निलय

(c) बायां आलिंद

(d) दायां अलिंद

View Answer
(b) दायां निलय


36. प्रारम्भिक खाद्य नहीं है-

(a) दुग्ध

(b) सब्जी

(c) फल

(d) अनाज

View Answer
(a) दुग्ध


37. भारत में प्रत्यावर्ती धारा (AC) का मान है-

(a) 50Hz

(b) 30Hz

(c) 40Hz

(d) 25 Hz

View Answer
(a) 50Hz


38. टिक्का रोग किससे संबंधित है ?

(a) बाजरा

(b) मक्का

(c) गन्ना

(d) मूंगफली

View Answer
(d) मूंगफली


39. ट्राइबेसिक एसिड है-

(a) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल

(b) सल्फ्यूरिक अम्ल

(c) फॉस्फोरिक अम्ल

(d) नाइट्रिक अम्ल

View Answer
(c) फॉस्फोरिक अम्ल


40. एस्कॉर्बिक अम्ल किस विटामिन का नाम है ?

(a) विटामिन A

(b) विटामिन B

(c) विटामिन C

(d) विटामिन D

View Answer
(c) विटामिन C


41. धातु जब अम्ल से अभिक्रिया करता है, तो कौन-सा गैस उत्पन्न होता है ?

(a) क्लोरीन

(b) अमोनिया

(c) नाइट्रोजन

(d) हाइड्रोजन

View Answer
(d) हाइड्रोजन


42. इलेक्ट्रॉनिक विन्यास 2, 8, 7 वाला अधातु तत्व कौन-सा है ?

(a) ऑक्सीजन

(b) क्लोरीन

(c) नाइट्रोजन

(d) कार्बन

View Answer
(b) क्लोरीन


43. जाइलम का क्या कार्य होता है ?

(a) जल संवहन

(b) खाद्य उत्पाद का संवहन

(c) नाइट्रोजन

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) जल संवहन


44. रासायनिक परिवर्तन नहीं है-

(a) पानी का उबलना

(b) कागज का जलना

(c) दूध का खट्टा होना

(d) कोयला का जलना

View Answer
(a) पानी का उबलना


Bihar Police Ka Question Answer 2023

45.  H 2SO 4 का Atomicity कितना होगा ?

(a) 2

(b) 4

(c) 5

(d) 7

View Answer
(d) 7


46. साबुन का सहउत्पाद है-

(a) ग्लाइकॉल

(b) ग्लिसरॉल

(c) इथेनॉल

(d) मिथेनॉल

View Answer
(b) ग्लिसरॉल


47. इनमें से सही कथन चुने …….

(a) द्रव्यमान हमेशा स्थिर रहता है, जबकि भार बदलता

(b) द्रव्यमान हमेशा बदलता है, जबकि भार स्थिर होता है।

(c) द्रव्यमान और भार दोनों स्थिर रहता है।

(d) द्रव्यमान और भार दोनों बदलते हैं

View Answer
(a) द्रव्यमान हमेशा स्थिर रहता है, जबकि भार बदलता


48. गिलास में पानी पर बर्फ तैर रहा है। यदि बर्फ पिघल जाए, तो आयतन पर क्या प्रभाव पड़ेगा ?

(a) आयतन बढ़ जाएगा

(b) आयतन घट जाएगा

(c) आयतन वही रहेगा

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) आयतन वही रहेगा


49. मध्य कर्ण में इनमें से कौन-सा हड्डी नहीं पाया जाता है ?

(a) मैलियस

(b) इन्कस

(c) स्टैप्स

(d) हैमेट

View Answer
(d) हैमेट


50. पृथ्वी पर किसी वस्तु का पलायन वेग, चन्द्रमा पर उस वस्तु पलायन वेग से होगा-

(a) बराबर

(b) अधिक

(c) कम

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) अधिक


51. 18 कैरेट सोने में सोना का प्रतिशत है-

 (a) 18%

(b) 25%

(c) 54%

(d) 75%

View Answer
(d) 75%


52. लोहा के गैल्वेनीकरण में कौन-सी धातु प्रयुक्त होती है ?

(a) Ni

(b) Pb

(c) Zn

(d) Ga

View Answer
(c) Zn


53. सबसे पहले किस जीव को अंतरिक्ष में भेजा गया ?

(a) आदमी

(b) चूहा

(c) बंदर

(d) कुत्ता

View Answer
(d) कुत्ता


54. गाँधी शान्ति पुरस्कार के नवीनतम विजेता – – – – – – – से है।

(a) श्रीलंका 

(b) भूटान

(c) पाकिस्तान

(d) बांग्लादेश

View Answer
(d) बांग्लादेश


55. बिहार विधानसभा में सीटों की संख्या है :

(a) 243

(b) 245

(c) 240

(d) 246

View Answer
(a) 243 


56. Choose the correct synonym of the following word from the options given below

Strong

(a) Sturdy

(b) Puny

(c) Small

(d) Straight

View Answer
(a) Sturdy


57. केन्द्रीय तंत्रिका तंत्र निर्मित होता है-

(a) मस्तिष्क व कपालीय तंत्रिकाओं द्वारा

(b) मेरूरज्जु व मेरू तंत्रिकाओं द्वारा

(c) मस्तिष्क व मेरुरज्जु द्वारा

(d) कपालीय व मेरू तंत्रिकाओं द्वारा

View Answer
(c) मस्तिष्क व मेरुरज्जु द्वारा


58. फसलें जिन्हें हम शीत ऋतु में उगाते हैं (नवम्बर से अप्रैल) कहलाती है–

(a) रबी

(b) खरीफ

(c) जलीय

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) रबी


59. कौन-सा तत्व सोलर सेल को बनाने के लिए मुख्य कप में उपयोग किया जाता है?

(a) सेलेनियम 

(b) गेलिगम

(c) एल्युमिनियम

(d) सिलिकन

View Answer
(d) सिलिकन


Bihar Police 2023 Practice Set

60. आई एन. एस. विराट हाल ही में खबरों में था, वह एक है।

(a) टैंक

(b) मिसाइल

(c) विमान वाहक पोत

(d) हेलीकॉप्टर

View Answer
(c) विमान वाहक पोत


61.  गांधीजी के अनुसार भारत को स्वराज्य मिलने पर शिक्षा का श्रेय क्या होना चाहिए था?

(a) साक्षरता 

(b) चरित्र निर्माण

(c) ज्ञानार्जन

(d) किताबी ज्ञान

View Answer
(b) चरित्र निर्माण


62. ‘काल वैशाखी’ चलती है—

(a) राजस्थान में

(b) महाराष्ट्र में

(c) मध्य प्रदेश में

(d) पं. बांगल में

View Answer
(d) पं. बांगल में


63. कौन भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश है?

(a) जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़

(b) जस्टिस उदय उमेश ललित

(c) जस्टिस एन. वी. रमना

(d) जस्टिस एस. अब्दुल नासिर

View Answer
(b) जस्टिस उदय उमेश ललित


64.  ओजोन का एक अणु कितने ऑक्सीजन परमाणु से बना है?

(a) 1

(b) 2

(c) 3

(d) 4

View Answer
(c) 3


65. असहयोग आंदोलन को वापस लेने के पश्चात् किसने ‘स्वराज पार्टी का गठबंधन किया

(a) महात्मा गाँधी

(b) जवाहरलाल नेहरू

(c) बी. जी. तिलक

(d) सी. आर. दास

View Answer
(d) सी. आर. दास


66. किस संगठन ने ‘मेरी सहेली’ नामक पहल प्रारम्भ की है?

(a) भारतीय सेना 

(b) भारतीय रेलवे

(c) भारतीय बैंक

(d) भारतीय पोस्ट

View Answer
(b) भारतीय रेलवे


67. बायोगैस का मुख्य घटक है :

(a) CH4

(b) CO2

(c) H 2S

(d) H2

View Answer
(a) CH4


68. पण्डित चन्द्रनाथ मिश्र ‘अमर’ – – – – – – – – – से संबंधित थे।

(a) खगोलविज्ञान

(b) वित्त

(c) साहित्य

(d) बैंकिंग

View Answer
(c) साहित्य


69. वनस्पति तेलों में साधारणतः होती है-

(a) लम्बी, संतृप्त कार्बन श्रृंखलाएँ

(b) लम्बी, असंतृप्त कार्बन शृंखलाएँ

(c) छोटी, संतृप्त कार्बन श्रृंखलाएँ

(d) छोटी, असंतृप्त कार्बन श्रृंखलाएँ

View Answer
(b) लम्बी, असंतृप्त कार्बन शृंखलाएँ


70. दुनिया की सबसे ऊँची दूरबीन वेधशाला स्थित है—

(a) कोलम्बिया में

(b) भारत में

(c) नेपाल में

(d) स्विट्जरलैण्ड में

View Answer
(b) भारत में


71. सबरीमाला मंदिर कहाँ स्थित है?

(a) आंध्र प्रदेश

(b) तमिलनाडु

(c) केरल

(d) ओडिशा

View Answer
(c) केरल


72. सौर ऊर्जा को एटीपी में किस कोशिकांग में बदला जाता है?

(a) क्रोमोप्लास्ट

(b) माइटोकॉन्ड्रिया

(c) हरितलवक

(d) गॉल्जी कॉम्पलैक्स

View Answer
(c) हरितलवक


73. ग्रीन हाउस जुड़ा हुआ है-

(a) नाइट्रोजन ऑक्साइड से

(b) सल्फर डाईऑक्साइड से

(c) कार्बन डाईऑक्साइड से

(d) कार्बन मोनोऑक्साइड से

View Answer
(c) कार्बन डाईऑक्साइड से


74. टमाटर किस अम्ल का प्राकृतिक स्रोत है?

(a) एसीटिक अम्ल

(b) सिट्रिक अम्ल

(c) टार्टरिक अम्ल

(d) ऑक्सैलिक अम्ल

View Answer
(d) ऑक्सैलिक अम्ल


Bihar Police Exam 2023 Ka Question Answer

75. निम्नलिखित में से किस कोशिकांग को ‘कोशिका का ऊर्जा घर’ कहा जाता है?

(a) केन्द्रक

(b) माइटोकॉन्ड्रिया

(c) गॉल्जी फाय

(d) राइबोसोम

View Answer
(c) गॉल्जी फाय


76. निम्नांकित में से किसने “बिजनेस @द स्पीड ऑफ थॉट” पुस्तक लिखी?

(a) कार्ल सैंगन

(b) बिल गेट्स

(c) मिशेल ग्रीन

(d) डेल कार्नेगी

View Answer
(b) बिल गेट्स


77. निम्न में से कौन-से जीव परजीवी पोषण युक्ति दर्शाते हैं?

(a) अमीबा

(b) फफूंदी

(c) नॉस्टॉक

(d) कास्कुटा (अमरबेल)

View Answer
(d) कास्कुटा (अमरबेल)


78. सड़क पर कोई खड़ा है। उपर्युक्त वाक्य में रेखांकित शब्द में सर्वनाम है-

(a) निश्चयवाचक

(b) अन्य पुरुषवाचक

(c) अनिश्चयवाचक

(d) संबंधवाचक

View Answer
(c) अनिश्चयवाचक


79. पूर्व योजना आयोग अब कहलाता है—

(a) नीति आयोग

(b) योजना मंडल

(c) योजना विभाग

(d) नीति कमीशन

View Answer
(a) नीति आयोग


80. भारतीय संविधान का कौन-सा भाग मूल अधिकारों के बारे में है?

(a) भाग I

(b) भाग II

(c) भाग III

(d) भाग IV

View Answer
(c) भाग III


81. निम्न में से किस युक्ति में विभक्त वलय द्विकपरिवर्तक का कार्य करता है?

(a) विद्युत जनित्र 

(b) विद्युत मोटर

(c) गेल्वेनोमीटर

(d) वोल्टमीटर

View Answer
(b) विद्युत मोटर


82. एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला बिहार में किस स्थान पर आयोजित किया जाता है?

(a) भागलपुर

(b) किशनगंज

(c) राजगीर

(d) सोनपुर

View Answer
(d) सोनपुर


83. ‘सुंदर’ शब्द का सही विपरीतार्थक शब्द चुनिए-

(a) अरम्य

(b) बदसूरत

(c) अमंजुल

(d) असुंदर

View Answer
(b) बदसूरत


84. दुनिया का सबसे ऊँचा रेलवे पुल किस नदी पर बनाया गया है?

(a) सतलज

(b) रावी

(c) चेनाब (चिनाब )

(d) सिन्धु

View Answer
(c) चेनाब (चिनाब)


85. ‘वेदोक्त’ शब्द का सही संधि विच्छेद होगा?

(a) वेद + ओक्त

(b) वेद + उक्त

(c) वेद + ऊक्त

(d) वेद + वक्त

View Answer
(b) वेद + उक्त


86. रदरफोर्ड प्रकीर्णन प्रयोग में अल्फा कणों का स्रोत क्या था?

(a) हाइड्रोजन नाभिक

(b) ऑर्गन नाभिक

(c) हीलियम नाभिक

(d) क्रिप्टॉन नाभिक

View Answer
(c) हीलियम नाभिक


87. किसे विजडन द्वारा 2010-2020 के लिए ओडीआई प्लेयर ऑफ द क्रिकेट (दशक का बेहतरीन एक दिवसीय क्रिकेट खिलाड़ी) बताया गया है?

(a) सचिन तेंदुलकर

(b) विराट कोहली

(c) हरभजन सिंह

(d) एम. एस. धोनी

View Answer
(b) विराट कोहली


88. सोनालिका एवं कल्याण सोना किसी उच्च उत्पादन वाली किस्में है?

(a) गेहूँ

(b) धान

(c) मक्का

(d) जई

View Answer
(a) गेहूँ


89. सरकारिया आयोग बनाया गया था-

(a) केन्द्र राज्य सम्बन्धों का पुनरावलोकन करने को।

(b) राष्ट्रीय की आपातकालीन शक्तियों का पुनरावलोकन करने की।

(c) न्यायपालिका की भूमिका विस्तार की समीक्षा हेतु

(d) प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के संबंधों की समीक्षा हेतु

View Answer
(a) केन्द्र राज्य सम्बन्धों का पुनरावलोकन करने को


Bihar Police Practice Set 2023 PDF Hindi

90. मनुष्य के कान के बाहरी हिस्से को कहते है :

(a) मुण्दरक

(b) कर्णवर्श

(c) कर्ण पल्लव

(d) कर्ण पंडू

View Answer
(c) कर्ण पल्लव


91. राष्ट्रीय मतदाता दिवस किस तिथि को मनाया जाता है।

(a) 10 दिसंबर

(b) 8 दिसंबर

(c) 8 मार्च

(d) 25 जनवरी

View Answer
(d) 25 जनवरी


92. रूस में ड्यूमा क्या था?

(a) संसद

(b) चर्च

(c) शाही महल

(d) खेल का मैदान

View Answer
(a) संसद


93. साइट्रिक अम्ल मुक्त अम्ल के रूप में होता है-

(a) इमली में

(b) सिरके में

(c) सेब में

(d) नींबू में

View Answer
(d) नींबू में


94. भारत में ऋण के औपचारिक स्रोतों की कार्यप्रणाली का पर्यवेक्षण कौन करता है?

(a) नीति आयोग

(b) संघ वित्त मंत्रालय

(c) भारतीय स्टेट बैंक

(d) भारतीय रिजर्व बैंक

View Answer
(d) भारतीय रिजर्व बैंक


95. निम्नलिखित में से भारी मशीनों के उपयोग के लिए स्नेहक कौन-सा है?

(a) बॉक्साइड

(b) फॉस्फोरस

(c) ग्रेफाइट

(d) सिलिकॉन तेल

View Answer
(c) ग्रेफाइट


96. मनुष्यों में – – – — – – – –  आहारनाल का सबसे लम्बा भाग है।

(a) क्षुद्रान्त्र

(b) बृहदान्त्र

(c) आमाशय

(d) ग्रसिका

View Answer
(a) क्षुद्रान्त्र


97. ‘वस्तु’ शब्द का बहुवचन रूप क्या होगा?

(a) वस्तुओं

(b) वस्तुऐ

(c) वस्तू

(d) वस्तुएँ

View Answer
(d) वस्तुएँ


98. मधुबनी लोक चित्र शैली किस राज्य में लोकप्रिय है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) राजस्थान

(c) बिहार

(d) मध्य प्रदेश

View Answer
(c) बिहार


99. हिमालय पर्वत की उत्तरी पर्वतमाला का नाम है-

(a) हिमाद्रि

(b) हिमाचल

(c) शिवालिक

(d) सतपुड़ा

View Answer
(a) हिमाद्रि


100. किसे ‘फॉरेस्ट मेन ऑफ इण्डिया’ कहा जाता है?

(a) सुन्दरलाल बहुगुणा

(b) राजेन्द्र सिंह

(c) जादव पायेंग

(d) मारेमुथ्थु योगनाथन्

View Answer
(c) जादव पायेंग

बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट 2023