Bihar Board Class 10th Hindi Model Paper 2023 | BSEB Matric Hindi Model Paper 2023 Download

Bihar Board Class 10th Hindi Model Paper 2023 :- दोस्तों अगर आप इस वर्ष बिहार बोर्ड से मैट्रिक (Class 10th) बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं तो आप सभी के लिए न्यू पैटर्न पर आधारित हिंदी का काफी ही महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न नीचे दिया गया है जो कि सभी प्रश्न गेस किया गया प्रश्न है और बोर्ड परीक्षा में पूछने की पूरी संभावना है तो दोस्तों अगर आप इस वर्ष बोर्ड परीक्षा देने वाले हैं तो इन सभी प्रश्न को एक बार ध्यान पूर्वक जरूर पढ़ लें। ताकि आपका बोर्ड परीक्षा में अच्छा नंबर आ सके। BSEB Matric Hindi Model Paper 2023 Download

Bihar Board Class 10th Hindi Model Paper 2023

दोस्तों बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष यानी बिहार बोर्ड के अध्यक्ष श्री आनंद किशोर ने इस वर्ष सभी छात्र एवं छात्राओं को पहले ही बता दिए हैं कि मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में प्रश्न कहां से पूछे जाएंगे, बोर्ड अध्यक्ष श्री आनंद किशोर ने ऐलान कर दिए हैं कि इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में सभी प्रश्न एनसीआरटी बुक से पूछे जाएंगे इसलिए आप सभी एनसीईआरटी बुक को एक बार जरुर पढ़े। नीचे दिए गए प्रश्न एनसीईआरटी बुक से भी ली गई है। आप एक बार जरूर इसे पढ़ें। Bihar Board 10th Hindi Objective Question 2023 | क्लास 10th का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन 2023 | क्लास 10th का हिंदी का ऑब्जेक्टिव 2023 | Bihar Board Matric Hindi Question Paper | Bihar Board Matric Hindi Model Paper 2023 | Class 10th Hindi Objective Questions PDF Download | Class 10 Hindi Bihar Board PDF Download | Bihar Board 10th vvi Objective Questions 2023 | Matric Exam 2023 Hindi Model Paper Download


1. लेखक सुजाता का जन्म कब हुआ था?

(A) 1936 ई० में

(B) 1935 ई. में

(C) 1937 ई० में

(D) 1938 ई० में

Answer :- B


2. ‘दुर्गंध’ शब्द का संधि-विच्छेद है

(A) दुर्गं + ध

(B) दु + र्गंध

(C) दूर + गंध

(D) दु: गंध

Answer :- D


3. ‘ङ’ का उच्चारण स्थान क्या है?

(A) कंठ

(B) तालु

(C) मूर्द्धा

(D) नासिक

Answer :- D


4. ‘धरती कब तक घूमेगी’ के रचनाकार कौन हैं?

(A) सातकोड़ी होता

(B) ईश्वर पेटलीकर

(C) सुजाता

(D) साँवर दइया

Answer :-  D


5. मंगम्मा किस भाषा की कहानी है?

(A) वेलगू

(B) उड़िया

(C) हिन्दी

(D) कन्नड़

Answer :- D


6. ‘लोहा’ शब्द है

(A) स्त्रीलिंग

(B) पुल्लिंग

(C) उभयलिंग

(D) इनमें से कोई नहीं

Answer :- B


7.  ‘सुमित्रानंदन पंत’ का जन्म कब हुआ था?

(A) 1800 ई. में

(B) 1700 ई. में

(C) 1900 ई. में

(D) 1905 ई० में

Answer :- C


8. ‘कलम’ शब्द कौन संज्ञा है?

(A) जातिवाचक

(B) व्यक्तिवाचक

(C) भाववाचक

(D) समूहवाचक

Answer :- A


9. ‘गुण’ शब्द का विलोम होगा

(A) दाता

(B) दोष

(C) कृपण

(D) दिवा

Answer :- B


Class 10th Hindi Model Paper Objecvtive Question 2023

10. ‘प्रेमघन’ किस युग के प्रमुख कवि थे?

(A) प्रयोगवाद युग के

(B) प्रपद्यवाद युग के

(C) भारतेन्दु युग के

(D) छायावाद युग के

Answer :- C


11. ‘प्रत्येक’ शब्द कौन समास है?

(A) अव्ययीभाव

(B) तत्पुरुष

(C) द्विगु

(D) द्वन्द्व

Answer :- A


12. ‘वह छत से गिर पड़ा’ ——–  यह किस कारक का उदाहरण है?

(A) अपादान कारक

(B) कर्त्ता कारक

(C) कर्म कारक

(D) अधिकरण कारक

Answer :- AB


13. ‘रामा खाता होगा’ कौन काल है?

(A) भूतकाल

(B) संदिग्ध वर्तमानकाल

(C) भविष्यकाल

(D) सामान्य भूतकाल

Answer :- B


14. ‘चोर’ शब्द का विलोम है

(A) निर्दोष

(B) अच्छा

(C) गुणवान

(D) साधु

Answer :- D


15. ‘भारत के प्रधानमंत्री’ किस ——- पदबंध का उदाहरण है?

(A) संज्ञा पदबंध का

(B) विशेषण पदबंध का

(C) सर्वनाम पदबंध का

(D) क्रिया पदबंध का

Answer :- B


16. ‘संगम’ शब्द का संधि-विच्छेद है

(A) सं + गम

(B) सन + गम

(C) सम् + गम

(D) स + मगम

Answer :- C


17. निम्न में शुद्ध वाक्य कौन है?

(A) आपका भवदीय!

(B) साहित्य और जीवन का घोर संबंध है।

(C) वहाँ भारी भरकम भीड़ जमा थी।

(D) श्रीकृष्ण के अनेक नाम हैं।

Answer :- D


18.मंगम्मा क्या बेचती थी?

(A) मक्खन

(B) दूध

(C) दही

(D) घी

Answer :- C


19. ‘सुजान सागर’ किनकी रचना है?

(A) गुरु नानक की

(B) प्रेमघन की

(C) रसखान की

(D) घनानंद की

Answer :- D


Bihar Board Matric Hindi Important Question 2023

20. ‘जीर्ण जनपद’ किस कवि की रचना है?

(A) बदरीनारायण चौधरी प्रेमधन की

(B) अनामिका की

(C) घनानंद की

(D) रसखान की

Answer :- A


21. ‘स्वदेशी’ कविता संकलित है

(A) ग्राम्या से

(B) भग्नदूत से

(C) रसखान रचनावली से

(D) प्रेमघन सर्वस्व’ से

Answer :- DC


22. ‘खेत’ शब्द है

(A) विदेशज

(B) तद्भव

(C) देशज

(D) तत्सम

Answer :- C


23. ‘उगते हुए सूरज का देश’ किसे कहा जाता है?

(A) जापान को

(B) नेपाल को

(C) भूटान को

(D) इरान को

Answer :- A


24. ‘सत्य के लिए आग्रह के लिए ——- एक शब्द है

(A) सत्यग्रह

(B) सत्य आग्रह

(C) सत्याग्रह

(D) सत्याआग्रह

Answer :- C


25. ‘ग’ का उच्चारण स्थान क्या है?

(A) तालु

(B) मूर्द्धा

(C) कंठ

(D) ओष्ठ

Answer :- C


26. दिनकर जी कवि के साथ-साथ ———

(A) आलोचक भी थे

(B) गद्यकार भी थे

(C) उपन्यासकार भी थे

(D) संगीतकार भी थे

Answer :- B


27. ‘एक वृक्ष की हत्या’ शीर्षक कविता में वृक्ष की सूखी डाली किसकी तरह थी?

(A) बीमार आदमी की तरह

(B) राइफल की तरह

(C) कमजोर आदमी की तरह

(D) थके हुए आदमी की तरह

Answer :- B


28. कवयित्री अनामिका के अनुसार चौखटे में क्या नहीं अँटता ?

(A) खरगोश

(B) क

(C) घड़ा

(D) गमला

Answer :- B


29. कौन-सा महीना ‘माँ’ के लिए आराध्यदेव बन गया था?

(A) चैत

(B) वैशाख

(C) ज्येष्ठ

(D) आषाढ़

Answer :- A


Bihar Board Hindi Model Paper 2023 Class 10

30. पाप्पाति किस पर लेटी हुई थी?

(A) चौकी पर

(B) स्ट्रेचर पर

(C) खटिया पर

(D) पलंग पर

Answer :- B


31. ‘धरती कब तक घूमेगी’ शीर्षक कहानी में किसे महसूस होने लगा कि आकाश अनन्त नहीं है?

(A) पुष्पा को

(B) मँवरी को

(C) बिज्जू को

(D) सीता को

Answer :- D


32. सीता के कितने लड़के थे?

(A) तीन

(B) चार

(C) पाँच

(D) छह

Answer :- A


33. ‘तुलनात्मक व्याकरण’ किसकी रचना है?

(A) सातकोड़ी होता की

(B) सुजाता की

(C) काल्डवेल की

(D) साँवर दइया

Answer :- C


34. ‘भ’ का उच्चारण स्थान क्या है?

(A) ओष्ठ

(B) तालु

(C) मूर्द्धा

(D) दंत

Answer :- A


35. ‘भानुमती का पिटारा’ मुहावरे का क्या अर्थ है?

(A) भानुमती की अटैची

(B) अनावश्यक वस्तुओं का भंडार

(C) भानुमती की सम्पत्ति

(D) भानुमती का गुल्लक

Answer :- B


36. ‘अज्ञान’ शब्द कौन समास है?

(A) बहुव्रीहि समास

(B) कर्मधारय समास

(C) नञ् समास

(D) द्वंद्व समास

Answer :- C


37. निम्न में भाववाचक संज्ञा कौन है?

(A) बुढ़ापा

(B) पहाड़

(C) नदी

(D) राम

Answer :- A


38. ‘बहादुर’ शीर्षक कहानी की निर्मला कौन थी?

(A) लेखक की बहन

(B) लेखक की पत्नी

(C) लेखक की रिश्तेदार

(D) लेखक की माँ

Answer :- B


39. ‘आसादीवार’ किस कवि की रचना है?

(A) रसखान

(B) कुँवर नारायण

(C) रामधारी सिंह दिनकर

(D) गुरु नानक

Answer :- A


Bihar Board Model Paper 2023 PDF Download

40. किनके जन्म दिवस को अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाता है?

(A) महात्मा गाँधी

(B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद

(C) जवाहरलाल नेहरू

(D) बाल गंगाधर तिलक

Answer :- A


41. गुरु नानक पंजाबी के अलावे और किस भाषा में कविताएँ लिखे?

(A) उड़िया

(B) हिन्दी

(C) मराठी

(D) बंगाली

Answer :- B


42. सम्प्रदायमुक्त कृष्णभक्त कवि कौन थे?

(A) रसखान

(B) सुमित्रानंदन पंत

(C) प्रेमघन

(D) वीरेन डंगवाल

Answer :- A


43. रसखान का रचनाकाल था

(A) शाहजहाँ का शासन काल

(B) जहाँगीर का शासन काल

(C) हुमायूँ का शासन काल

(D) अकबर का शासन काल

Answer :- B


44. वियोग में सच्चा प्रेमी जो वेदना सहता है, उसके चित्त में जो विभिन्न तरंगें उठती हैं—का चित्रण किया है

(A) घनानंद ने

(B) अनामिका ने

(C) रेनर मारिया मिल्के ने

(D) वीरेन डंगवाल ने

Answer :- A

Class 10th Hindi Objective Question 2023


दोस्तों अगर आप इसी प्रकार प्रतिदिन मैट्रिक बोर्ड परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव प्रश्न सभी सब्जेक्ट का पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए हमारे Telegram Group तथा WhatsApp Group से जरूर जुड़े।

Join Telegram GroupClick Here
Join WhatsApp GroupClick Here

इसे भी पढ़ें …