Bihar Police Constable Exam Practice Set 2023
Latest News

Bihar Police Constable Exam Practice Set 2023 || CSBC Bihar Police Constable Set Practice 2023

Bihar Police Constable Exam Practice Set 2023 :- दोस्तों अगर आप बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए बिहार पुलिस से संबंधित Bihar Police Constable VVI Question Paper 2023 दिया गया है। आप Bihar Police Exam 2023 Question Paper In Hindi PDF Download को एक बार परीक्षा से पहले जरूर अध्ययन करें। क्योंकि बिहार पुलिस की परीक्षा में इसमें से काफी ऐसे प्रश्न है जो डायरेक्ट हु बहू बिहार पुलिस परीक्षा 2023 में पूछी जा सकती है। तो अगर आप इस बार बिहार पुलिस की परीक्षा देने वाले हैं आपका सपना है बिहार पुलिस में जाने का तो इन सभी बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट 2023 को एक बार जरूर पढ़ें || Bihar Police Exam 2023 Practice Set || CSBC Bihar Police Constable Set Practice 2023

👉👉 Video Solutions & Free PDF Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now
  Jon WhatsApp Group  Join Now
Note :- दोस्तों अगर आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की तैयारी में है तो आप सभी के लिए इस ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से प्रतिदिन बिहार पुलिस से संबंधित सभी सब्जेक्ट का प्रैक्टिस सेट एवं मॉक टेस्ट इसके साथ ही साथ बिहार पुलिस प्रीवियस ईयर क्वेश्चन भी दिया जाता है जिसे आप पढ़ कर अपना तैयारी का लेवल बेहतर बना सके धन्यवाद . . . . Join Telegram Group || Join WhatsApp Group 

Bihar Police Constable Exam Practice Set 2023

1. मीरकैट किस परिवार से सम्बन्ध रखता  है?

(a) कुतरने वाले

(b) बिल्ली

(c) कीट

(d) पक्षी 

View Answer
(b) बिल्ली 


2. सबसे पुराना और अब तक छपने वाला समाचार-पत्र बताइए-

(a) बंगाल गजट

(b) टाइम्स ऑफ इण्डिया

(c) मुम्बई समाचार

(d) द हिन्दू

View Answer
(c) मुम्बई समाचार 


3. तिलहन की उच्च पैदावार से कौन-सी क्रान्ति सम्बन्धित है?

(a) पीली

(b) सफेद

(c) फ्रेन्च

(d) हरी

View Answer
(a) पीली 


4. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन प्लास्टिक के बारे में सही है?

(a) संश्लेषित रेशे की तरह प्लास्टिक भी एक बहुलक है।

(b) सभी प्लास्टिकों में इकाइयों की व्यवस्था एक ही प्रकार की होती है।

(c) सभी प्लास्टिकों में इकाइयों की व्यवस्था रेखीय होती है।

(d) सभी प्लास्टिकों में इकाइयों की व्यवस्था तिर्यकबद्ध (क्रॉसबद्ध) होती है। 

View Answer
(a) संश्लेषित रेशे की तरह प्लास्टिक भी एक बहुलक है। 


5. तैराक समुद्र के नीचे जाते हैं और खोज करते हैं, इसे क्या कहते हैं?

(a) स्कूबा डाइविंग

(b) स्काई डाइविंग

(c) बंगी जम्पिंग

(d) कैनोइंग

View Answer
(a) स्कूबा डाइविंग 


6. आलू क्या है?

(a) फल

(b) तना

(c) जड़

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) तना 


7. बोन मैरो बनाता है

(a) सफेद रक्त कण

(b) लाल रक्त कण

(c) वसा

(d) ऑक्सीजन

View Answer
(b) लाल रक्त कण 


8. ग्रेनाइट चट्टानों का उदाहरण है

(a) कायांतरित

(b) परतदार

(c) बलुआ पत्थर

(d) आग्नेय

View Answer
(d) आग्नेय 


9. सबसे लम्बे हाइवे का नाम बताइए-

(a) ट्रांस ऑस्ट्रेलियन

(b) पैन अमेरिकन

(c) ट्रांस कॉन्टीनेन्टल

(d) पैन यूरोपियन

View Answer
(b) पैन अमेरिकन 


10. किस बाल क्रान्तिकारी को अंग्रेजों ने फाँसी दी?

(a) वीर सावरकर

(b) जतिन दास

(c) खुदीराम बोस

(d) चंद्रशेखर आजाद

View Answer
(c) खुदीराम बोस 


11. मुख्य देशांतर रेखा किस स्थान से गुजरती है?

(a) सैंडविच

(b) लंदन

(c) नॉरविच

(d) ग्रीनविच

View Answer
(d) ग्रीनविच 


12. हमारे संविधान में कितने मूल अधिकार हैं?

(a) 6

(b) 7

(c) 5

(d) 4

View Answer
(a) 6 


13. भारत में पंचायती राज प्रणाली कब प्रारम्भ हुई थी?

(a) 1947

(b) 1956

(c) 1950

(d) 1959

View Answer
(d) 1959 


14. जमीन और पानी पर यात्रा करने में सक्षम एक वाहन को क्या कहा जाता है?

(a) होवरक्राफ्ट

(b) रोवरक्राफ्ट

(c) मोवरक्राफ्ट

(d) कार

View Answer
(a) होवरक्राफ्ट 


Bihar Police Constable VVI Question Paper 2023

15. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व पृथ्वी के अन्तर्भाग में मुख्य तत्व है?

(a) सिलिकॉन

(b) ऐलुमिनियम

(c) लोहा

(d) मैग्नीशियम

View Answer
(c) लोहा 


16. उत्तरी अमेरिका के घास के मैदान का नाम है-

(a) प्रेयरी

(b) पम्पास

(c) वेल्ड

(d) स्टेपीज

View Answer
(a) प्रेयरी 


17• पहली महिला कौन है जिसने विश्व के पाँचों महासागर को तैरकर पार किया है?

(a) आरती गुप्ता

(b) जेनी थॉमसन

(c) शिखा टंडन

(d) बुला चौधरी

View Answer
(d) बुला चौधरी 


18• दशमलव प्रणाली कहाँ से विकसित हुई?

(a) चीन

(b) मिस्र

(c) अरब

(d) भारत

View Answer
(d) भारत 


19. जालियाँवाला बाग हत्याकाण्ड का जिम्मेदार कौन था?

(a) जनरल साइमन

(b) जनरल स्मिथ

(c) जनरल डायर

(d) जनरल मायर

View Answer
(c) जनरल डायर 


20. लोक सभा में अधिकतम संख्या है-

(a) 552 सदस्य

(b) 543 सदस्य

(c) 553 सदस्य

(d) 542 सदस्य

View Answer
(a) 552 सदस्य 


21. चींटी को अपना रास्ता कैसे पता होता है?

(a) अपने दोस्तों को देखकर

(b) दोस्तों की गंध से

(c) दोस्तों की पूँछ पकड़ने से

(d) रास्ते को महसूस करके

View Answer
(b) दोस्तों की गंध से 


22. काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान किस राज्य है?

(a) उत्तर प्रदेश

(b) मध्य प्रदेश

(c) असम

(d) राजस्थान

View Answer
(c) असम 


23. बाघ अपना क्षेत्र कैसे निर्धारित करते हैं?

(a) पैर से निशान लगाकर

(b) अपना शरीर रगड़ कर

(c) अपने बाल आदि छोड़कर

(d) अपने मूत्र की गंध छोड़कर

View Answer
(d) अपने मूत्र की गंध छोड़कर 


24. मुंह में जीभ का क्या कार्य है?

(a) लार बनाना

(b) भोजन का स्वाद बताना

(c) भोजन को चबाना

(d) भोजन को पचाना

View Answer
(b) भोजन का स्वाद बताना 


25. मशीन कार्य को बना देती है-

(a) आसान

(b) तेज

(c) सुविधाजनक

(d) उपर्युक्त सभी

View Answer
(d) उपर्युक्त सभी 


26. डिब्बा के ढक्कन को चम्मच से खोलते हैं तो यह-

(a) पच्चड़ है

(b) उत्तोलक है

(c) आनत है

(d) टेक है

View Answer
(b) उत्तोलक है 


27. निम्नलिखित में से कौन-सा प्रजनन का तरीका नहीं है?

(a) दाब

(b) रोपण

(c) साटा बाँधना

(d) कलम लगाना

View Answer
(c) साटा बाँधना 


28. निम्नलिखित में से कौन-सा जन्तु बच्चे को जन्म नहीं देता है?

(a) चूहा

(b) चमगादड़

(c) तितली

(d) हिरण

View Answer
(c) तितली 


29. कौन-सा लक्षण जन्तुओं में नहीं पाया जाता है?

(a) प्रजनन

(b) प्रकाश संश्लेषण

(c) श्वसन

(d) उद्दीपन

View Answer
(b) प्रकाश संश्लेषण 


Bihar Police Exam 2023 Question Paper In Hindi PDF Download

30. निम्नलिखित आहार नली के भाग हैं। कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन करें-

(A) लार ग्रंथी

(B) पीयूष ग्रंथी

(C) A + D

(D) क्षुद्रांत्र

View Answer
(C) A + D 


31. अनाज की क्षति को कम करने के लिए निम्नलिखित में से कौन उपयुक्त है?

(a) उच्च ताप

(b) ज्यादा नमी

(c) हवा रहित डिब्बा

(d) हवादार डिब्बा

View Answer
(c) हवा रहित डिब्बा 


32. निम्नलिखित में से कौन बीज-प्रकीर्णन का साधन नहीं है?

(a) हवा

(b) छिड़काव

(c) जल

(d) जन्तु

View Answer
(b) छिड़काव 


33. हम गर्म चाय को फूँक कर ठंडा करते हैं क्योंकि-

(a) फूँक ठंडी होती है।

(b) फूँक गर्म होती है।

(c) ज्यादा हवा जाती है।

(d) CO, से चाय ठंडी होती है।

View Answer
(c) ज्यादा हवा जाती है। 


34. बीज अंकुरने हेतु क्या चाहिए?

(a) हवा

(b) पानी

(c) ताप

(d) उपर्युक्त सभी

View Answer
(d) उपर्युक्त सभी 


35. जो हम पानी पीते हैं, उसका अधिकतम भाग-

(a) पसीना से निकल जाता है

(b) पाचन के काम आता है

(c) मूत्र के रूप में निकलता है।

(d) रक्त में चला जाता है

View Answer
(b) पाचन के काम आता है 


36. हरी पत्तियों वाली सब्जी में क्या भरपूर मात्रा में पाया जाता है?

(a) प्रोटीन

(b) कार्बोहाइड्रेट

(c) वसा

(d) विटामिन

View Answer
(d) विटामिन 


37. स्थानीय सरकार” किसे कहा जाता है?

(a) राज्य सरकार

(b) ग्राम पंचायत एवं नगर निगम

(c) केन्द्र सरकार

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) ग्राम पंचायत एवं नगर निगम 


38. वह ग्रह जिसे ‘पृथ्वी की जुड़वाँ बहन’ के रूप में जाना जाता है-

(a) बृहस्पति

(b) शनि

(c) शुक्र

(4) बुध

View Answer
(c) शुक्र 


39. सूर्य से ‘तीसरा सबसे नजदीक वाला ग्रह’ कौन है?

(a) बृहस्पति

(b) पृथ्वी

(c) शनि

(d) बुध

View Answer
(a) बृहस्पति 


40. देशान्तर रेखाओं की कुल संख्याएँ हैं-

(a) 360

(b) 180

(c) 90

(d) 120

View Answer
(a) 360 


41. सूर्य का एक चक्कर लगाने में पृथ्वी को लगभग कितना समय लगता है?

(a) 320 दिन

(b) 365 दिन

(c) 730 दिन

(d) 180 दिन

View Answer
(b) 365 दिन 


42. सौर मण्डल का सबसे छोटा ग्रह कौन-सा है?

(a) मंगल ग्रह

(b) बृहस्पति ग्रह

(c) शनि ग्रह

(d) बुध ग्रह

View Answer
(d) बुध ग्रह 


43. बिहार दिवस कब मनाया जाता है?

(a) 1 मार्च

(b) 22 मार्च

(c) 10 अप्रैल

(d) 22 अप्रैल

View Answer
(b) 22 मार्च 


44. निम्नलिखित में से कौन-से वाद्य यंत्र सूखी लौकी से बनाए जाते हैं?

(a) बीन, ढोल और जल तरंग

(b) तुम्बा, बीन और ढोल

(c) बीन, तुम्बा और खंजीरी

(d) बीन, ढोल और खंजीरी

View Answer
(c) बीन, तुम्बा और खंजीरी 


Bihar Police Exam 2023 Practice Set

45. एशिया का सबसे बड़ा पशु मेला कहाँ लगता है?

(a) सोनपुर

(b) हाजीपुर

(c) बक्सर

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) सोनपुर 


46.  बिहार का राजकीय पक्षी क्या है?

(a) कबूतर

(b) तोता

(c) गौरैया

(d) बुलबुल

View Answer
(c) गौरैया 


47.  बिहार विधान सभा में सदस्यों की कुल संख्या है-

(a) 183

(b) 220

(c) 243

(d) 250

View Answer
(c) 243 


48. कर्नाटक के होलगुण्डी गाँव में पानी की कमी को दूर करने के लिए बच्चों ने एक पंचायत का निर्माण किया। यह पंचायत आज किस नाम से प्रचलित है?

(a) रंगा संघ

(b) भीम संघ

(c) भीष्मा संघ

(d) अर्जुन संघ

View Answer
(b) भीम संघ 


49. बिहार में प्रमण्डलों की संख्या कितनी है?

(a) 7

(b) 8

(c) 9

(d) 10

View Answer
(c) 9 


50. बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री कौन थीं?

(a) श्रीमती सुचेता कृपलानी

(b) मायावती

(c) राबड़ी देवी

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(c) राबड़ी देवी 


51. विश्व का प्रथम आवासीय विश्वविद्यालय कौन था ?

(a) नालंदा विश्वविद्यालय

(b) विक्रमशिला विश्वविद्यालय

(c) मिथिला विश्वविद्यालय

(d) मगध विश्वविद्यालय

View Answer
(a) नालंदा विश्वविद्यालय 


52. भगवान ‘महावीर’ की जन्मस्थली बिहार राज्य के किस जिले में अवस्थित है?

(a) सारण

(b) सीवान

(c) वैशाली

(d) गया

View Answer
(c) वैशाली 


53. विश्व का सबसे ऊँचा तथा बड़ा स्तूप कहाँ अवस्थित है?

(a) सारनाथ

(b) बोधगया

(c) वाराणसी

(d) केसरिया

View Answer
(d) केसरिया 


54. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य है?

(a) आलू एक रूपांतरित जड़ है।

(b) आलू एक रूपांतरित तना है।

(c) आलू एक प्रकार का फल है।

(d) आलू एक रूपांतरित पत्ती है।

View Answer
(C) आलू एक रूपांतरित तना है। 


55. बरसात में लगाई जाने वाली फसल कहलाती है

(a) खरीफ

(b) रबी

(c) जायद

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(a) खरीफ 


56. संचार का सबसे तेज माध्यम कौन है?

(a) डाक सेवा

(b) इन्टरनेट

(c) समाचार पत्र

(d) इनमें से कोई नहीं

View Answer
(b) इन्टरनेट 


57. भारत का राष्ट्रगान किसने लिखा?

(a) बंकिमचन्द्र चटर्जी

(b) रबीन्द्रनाथ टैगोर

(c) सच्चिदानंद सिन्हा

(d) स्वामी विवेकानंद

View Answer
(b) रबीन्द्रनाथ टैगोर 


58. हिमालय पर्वतारोहण संस्थान किस वर्ष,स्थापित किया गया था?

(a) 1950

(b) 1954

(c) 1964

(d) 1960

View Answer
(b) 1954 


59. बछेन्द्री पाल भारत की पहली और संसार  की पाँचवी ऐसी महिला बन गईं, जिन्होंने एवरेस्ट पर कदम रखा। वह भारत के किस राज्य से संबंधित हैं?

(a) सिक्किम

(b) अरूणाचल प्रदेश

(c) उत्तराखंड

(d) हिमाचल प्रदेश

View Answer
(c) उत्तराखंड 


60. भारतीय संविधान के 52वें संशोधन अधिनियम, 1985 के अन्तर्गत 10वीं अनुसूची निम्नलिखित से सम्बन्धित है?

(a) पंचायती राज

(b) शासकीय भाषा

(c) एंटी-डिफेक्शन अधिनियम

(d) मतदान करने की आयु 21 से घटाकर 18 साल की

View Answer
(c) एंटी-डिफेक्शन अधिनियम 


CSBC Bihar Police Constable Set Practice 2023

61. किस स्रोत का पानी पीने योग्य होता है?

(a) नदी

(b) तालाब

(c) झरना

(d) हैंड पम्प

View Answer
(d) हैंड पम्प 


62. संविधान का कौन-सा अनुच्छेद नागरिक को ‘समानता का अधिकार’  प्रदान करता है?

(a) अनुच्छेद 12

(b) अनुच्छेद 13

(c) अनुच्छेद 17

(d) अनुच्छेद 14

View Answer
(d) अनुच्छेद 14 


63. सबसे बड़ा महादेश कौन-सा है?

(a) अफ्रीका

(b) एशिया

(c) ऑस्ट्रेलिया

(d) अमेरिका

View Answer
(b) एशिया 


64. भारत का ‘लौह पुरुष” किसे कहा जाता ” है?

(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(b) लाला लाजपत राय

(c) विपिनचन्द्र पाल

(d) सुभाष चन्द्र बोस

View Answer
(a) सरदार वल्लभ भाई पटेल 


बिहार पुलिस कांस्टेबल प्रैक्टिस सेट 2023