Bihar Police Question Paper 2023 In Hindi PDF Download
Latest News

Bihar Police Question Paper 2023 In Hindi PDF Download || Bihar Police Important Question Paper In Hindi 2023

Bihar Police Question Paper 2023 In Hindi PDF Download :- दोस्तों अगर आप बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए बिहार पुलिस से संबंधित Bihar Police Practice Set 2023 PDF Download दिया गया है। आप Bihar Police Question Paper 2023 In Hindi PDF Download को एक बार परीक्षा से पहले जरूर अध्ययन करें। क्योंकि बिहार पुलिस की परीक्षा में इसमें से काफी ऐसे प्रश्न है जो डायरेक्ट हु बहू बिहार पुलिस परीक्षा 2023 में पूछी जा सकती है। तो अगर आप इस बार बिहार पुलिस की परीक्षा देने वाले हैं आपका सपना है बिहार पुलिस में जाने का तो इन सभी बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट 2023 को एक बार जरूर पढ़ें || Bihar Police Ka Question Paper 2023 In Hindi PDF Download || CSBC Bihar Police Constable Exam 2023 Important Questions Paper PDF Download

Note :- दोस्तों अगर आप बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2023 की तैयारी में है तो आप सभी के लिए इस ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से प्रतिदिन बिहार पुलिस से संबंधित सभी सब्जेक्ट का प्रैक्टिस सेट एवं मॉक टेस्ट इसके साथ ही साथ बिहार पुलिस प्रीवियस ईयर क्वेश्चन भी दिया जाता है जिसे आप पढ़ कर अपना तैयारी का लेवल बेहतर बना सके धन्यवाद . . . . Join Telegram Group || Join WhatsApp Group

Bihar Police Question Paper 2023 In Hindi PDF Download


1. ‘कुनो राष्ट्रीय उद्यान’ स्थित है—

(a) मध्य प्रदेश में

(b) बिहार में 

(c) उत्तर प्रदेश में

(d) महाराष्ट्र में

View Answer
(a) मध्य प्रदेश में 


2. यदि एक वृत्त का परिमाप और क्षेत्रफल संख्यात्मक रूप से बराबर है, तो उस वृत्त की त्रिज्या है –

(a) 1 इकाई

(b) 2 इकाई

(c) इकाई

(d) 7 इकाई

View Answer
(b) 2 इकाई 


3. भारत का सबसे लंबा बाँध कौन-सा है?

(a) हीराकुंड

(b) टिहरी

(c) खड़कवासला

(d) धौली गंगा

View Answer
(a) हीराकुंड 


4. एक कूलर का अंकित मूल्य ₹4200 है। दुकानदार इसे ₹3696 में बेचता है, तो छूट प्रतिशत है-

(a) 8%

(b) 12%

(c) 14.5%

(d) 16%

View Answer
(b) 12% 


5. दो पूरक कोणों का योग है-

(a) 360°

(b) 90°

(c) 180°

(d) 270°

View Answer
(b) 90° 


6. भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में किस प्रकार की बेरोजगारी पायी जाती है?

(a) मौसमी बेरोजगारी

(b) छुपी हुई (प्रच्छन्न) बेरोजगारी

(c) दोनों मौसमी व प्रच्छन्न बेरोजगारी

(d) शिक्षित बेरोजगारी

View Answer
(b) छुपी हुई (प्रच्छन्न) बेरोजगारी


7. भारत की लोकसभा की प्रथम महिला अध्यक्ष रही-

(a) विजयालक्ष्मी पंडित

(b) मीरा कुमार

(c) शीला दीक्षित

(d) सुचेता कृपलानी

View Answer
(b) मीरा कुमार 


8. साम्यवादी घोषणा-पत्र के लेखक कौन थे?

(a) कार्ल मार्क्स 

(b) गोर्की

(c) लेनिन

(d) लियो टॉल्स्टॉय

View Answer
(a) कार्ल मार्क्स 


9. भारत में, उष्णकटिबंधीय सदाबहार वन पाए जाते हैं-

(a) उत्तर प्रदेश में

(b) झारखंड में

(c) असम में

(d) छत्तीसगढ़ में

View Answer
(c) असम में 


10. निम्न में से कौन-से राष्ट्रपति सबसे कम समय के लिए पद पर रहे?

(a) एन० संजीव रेड्डी

(b) वी०वी० गिरि

(c) डॉ० जाकिर हुसैन

(d) डॉ० शंकर दयाल शर्मा

View Answer
(c) डॉ० जाकिर हुसैन


11. अम्बेडकर जयंती मनाई जाती है—

(a) 11 जुलाई

(b) 12 जून

(c) 14 अप्रैल

(d) 14 मई

View Answer
(c) 14 अप्रैल  


12. आविन्यों’ कहाँ का प्रमुख कला केन्द्र रहा है?

(a) जापान

(b) जर्मनी

(c) कनाडा

(d) फ्रांस

View Answer
(d) फ्रांस


13. ‘विश्व स्वास्थ्य दिवस’ मनाया जाता है—

(a) 11 जुलाई को

(b) 17 मई को

(c) 12 जनवरी को

(d) 7 अप्रैल को

View Answer
(d) 7 अप्रैल को 


14. ध्वनि सबसे तेज – – – – – – – माध्यम में संचरित होती है।

(a) ठोस

(b) द्रव

(c) गैस

(d) निर्वात

View Answer
(a) ठोस 


15. आपातकाल के दौरान मूल अधिकारों के प्रवर्तन को निलंबित किया जा सकता है-

(a) संसद द्वारा

(b) राष्ट्रपति द्वारा

(c) सर्वोच्च न्यायालय द्वारा

(d) लोकसभा द्वारा

View Answer
(b) राष्ट्रपति द्वारा 


16. ‘संस्कृति’ शब्द का विशेषण है—

(a) संस्कृत

(b) संसकारी

(c) सांस्कृतिक

(d) सांस्कृति

View Answer
(c) सांस्कृतिक


17. एक जूल बराबर होता है—

(a) 1 Nm

(b) 1N/m

(c) 10 Nm

(d) 1 Nm2

View Answer
(a) 1 Nm


18. इस श्रृंखला की अगली संख्या क्या होगी ?

2, 5, 10, 17, 26, 37, – – – – – – – – 

(a) 50

(b) 57

(c) 62

(d) 72

View Answer
(a) 50  


19. ‘विफलता’ का विपरीतार्थक शब्द है-

(a) सहजता

(b) सफलता

(c) सुगमता

(d) सार्थकता

View Answer
(b) सफलता  


bihar police question answer 2023 PDF Download

20. अम्लीय वर्षा निम्न के ऑक्साइडों के कारण होती है—

(a) कार्बन

(b) केवल नाइट्रोजन

(c) केवल सल्फर

(d) सल्फर और नाइट्रोजन,

View Answer
(d) सल्फर और नाइट्रोजन, 


21. द्वितीय विश्वयुद्ध का तात्कालिक कारण क्या था?

(a) अन्तर्राष्ट्रीय आर्थिक संकट

(b) जापान में सैन्यवाद का उदय

(c) फासीवाद एवं नाजीवाद का उदय

(d) पोलैण्ड पर जर्मनी का आक्रमण

View Answer
(d) पोलैण्ड पर जर्मनी का आक्रमण 


22. निम्न में से किस विटामिन की कमी से स्कर्वी रोग उत्पन्न होता है?

(a) A

(b) B

(c) C

(d) D

View Answer
(c) C 


23. गैलिलीयो ने किस यंत्र का आविष्कार किया ?

(a) टेलीस्कोप

(b) कम्पास

(c) घड़ी

(d) भाप का इंजन

View Answer
(a) टेलीस्कोप 


24. झारखंड में ‘झूम कृषि’ को कहते हैं—

(a) पामलू

(b) दीपा

(c) कुरूवा

(d) खील

View Answer
(c) कुरूवा[/su_spoiler]


25. ‘मेरी माँ ने आज तुम्हें बुलाया है’ का English में translation होगा—

(a) My mother calls you today.

(b) My mother called you today.

(c) My mother has called you today.

(d) My mother was called you today.

View Answer
(c) My mother has called you today.


26. निषेचन के पश्चात्, बीजांड से एक कठोर आवरण विकसित होता है तथा यह में विकसित होता है।

(a) पल्प

(b) बीज़

(c) फल

(d) झिल्ली

View Answer
(c) फल 


27. भारत की स्थल सीमा की कुल लम्बाई है—

(a) 6,100 किमी०

(b) 7,516 किमी०

(c) 15,200 किमी०

(d) 21,200 किमी०

View Answer
(c) 15,200 किमी० 


28. विश्व की सर्वाधिक औसत वर्षा होती है—

(a) चेरापूँजी में

(b) मॉसिनराम में

(c) कोलकाता में

(d) चेन्नई में

View Answer
(b) मॉसिनराम में 


29. भारतीय संविधान की उद्देशिका में 42वें संविधान संशोधन द्वारा निम्न में से कौन-सा शब्द नहीं जोड़ा गया ?

(a) समाजवादी

(b) पंथनिरपेक्ष

(c) अखण्डता

(d) गणराज्य

View Answer
(d) गणराज्य 


30.  निम्नलिखित में से कौन-सा एक जीवाणु जनित रोग नहीं है?

(a) हैजा

(b) क्षयरोग

(c) ऐन्थ्रैक्स (गिल्टी रोग )

(d) इंफ्लुएंजा

View Answer
(d) इंफ्लुएंजा


31. मतदान की आयु 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष की गई थी।

(a) 61वें संशोधन से

(b) 62वें संशोधन से

(c) 63वें संशोधन से

(d) 64वें संशोधन से

View Answer
(a) 61वें संशोधन से 


32. स्वच्छ भारत मिशन के तहत खुले में शौच मुक्त (ओ.डी.एफ.) घोषित होने वाला प्रथम राज्य कौन-सा था ?

(a) बिहार

(b) राजस्थान

(c) हिमाचल प्रदेश

(d) सिक्किम

View Answer
(d) सिक्किम 


33. सुप्रसिद्ध फिल्म 'गाँधी' का निर्देशन किसने किया?

(a) वेन किंग्सले

(b) मृणाल सेन

(c) रिचर्ड एटनबरो

(d) सत्यजीत रे

View Answer
(c) रिचर्ड एटनबरो


34. निम्न में कौन अर्द्धचालक है?

(a) सिजियम

(b) सिलिकॉन

(c) गैलियम

(d) क्लोरीन

View Answer
(b) सिलिकॉन 


35.  निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे बड़ा मैंग्रोव वन है?

(a) गोदावरी-कृष्णा मैंग्रोव्स

(b) पिचावरम वन

(c) सुंदरवन रिजर्व

(d) पनामा मैंग्रोव्स की खाड़ी

View Answer
(c) सुंदरवन रिजर्व 


36.  वे लोग जो मक्के को मुख्य अनाज में लेते हैं तो उन्हें किस प्रकार का रोग हो जाता है?

(a) पेलाग्रा

(b) रतौंधी

(c) बेरी-बेरी

(d) रक्तक्षीणता

View Answer
(c) बेरी-बेरी


37. निम्नलिखित में से किस ग्रह का कोई चंद्रमा नहीं है?

(a) शुक्र ग्रह

(b) वरुण ग्रह ( नेप्च्यून)

(c) शनि ग्रह

(d) बृहस्पति ग्रह

View Answer
(a) शुक्र ग्रह 


38.  अत्यधिक कम तापमान के सिद्धांत का अध्ययन क्या कहलाता है

(a) क्रायोजेनिक्स

(b) पायरोजेनिक्स

(c) मेटाजेनिक्स

(d) हाइड्रोजेनिक्स

View Answer
(a) क्रायोजेनिक्स 


39.  प्रत्येक वर्ष 29 जून को - - - - - - - की जयंती के उपलक्ष्य में भारत का सांख्यिकी दिवस मनाया जाता है।

(a) रघु राज बहादुर

(b) सी०आर० राव

(c) के०सी० श्रीधरन पिल्लई

(d) पी०सी० महालनोबिस

View Answer
(d) पी०सी० महालनोबिस 


bihar police practice set 2023 pdf download

40.  कोलम्बस ने किस बन्दरगाह से अपनी महान यात्रा के लिए प्रस्थान किया?

(a) पालोस बन्दरगाह

(b) कालीघाट बन्दरगाह

(c) मेरिया बन्दरगाह

(d) महात्मा बन्दरगाह

View Answer
(a) पालोस बन्दरगाह


41.  निम्नलिखित में से ईश्वर का सही पर्यायवाची शब्द है-

(a) नियंत्रा, सृजनहार

(b) विष्णुपगा, देवापगा

(c) तनीचर, रजनीचर

(d) अंबर, दुकूल

View Answer
(a) नियंत्रा, सृजनहार [/su_spoiler]


42.  निम्नांकित में से कौन-सा प्रोटोकॉल ई-मेल सेवाओं के लिए उपयोग किया जाता है?

(a) HTTP

(b) IP

(c) SMTP

(d) PPP

View Answer
(c) SMTP


43. गाँधीजी ने 1917 में चम्पारण सत्याग्रह क्यों संचालित किया ?

(a) ब्रिटिश कानूनों के खिलाफ

(b) दमनकारी नील बागान व्यवस्था के खिलाफ

(c) महँगी बगान व्यवस्था के खिलाफ

(d) मिल श्रमिकों के दमन के विरोधा में

View Answer
(b) दमनकारी नील बागान व्यवस्था के खिलाफ 


44.  गाँधीजी ने दांडी मार्च कहाँ से आरम्भ किया?

(a) लाहौर

(b) साबरमती आश्रम

(c) कराची

(d) अमृतसर

View Answer
(b) साबरमती आश्रम 


45. सुदीरमन कप किस खेल से सम्बन्धित है?

(a) ब्रिज

(b) लॉन टेनिस

(c) बैडमिंटन

(d) बास्केटबॉल

View Answer
(c) बैडमिंटन 


46. पाताल शब्द का उचित विलोम है-

(a) गगन

(b) आकाश

(c) नभ

(d) ताल

View Answer
(b) आकाश 


47. जड़त्व के नियम को यह भी कहा जाता है।

(a) गति का पहला नियम

(b) गति का दूसरा नियम

(c) गति का तीसरा नियम

(d) गति का चौथा नियम

View Answer
(a) गति का पहला नियम 


48. मानस टाइगर रिजर्व राज्य में स्थित है—

(a) केरल

(b) उत्तराखण्ड

(c) पं. बंगाल

(d) असम

View Answer
(d) असम 


49. सर्वप्रथम 'भूगोल' शब्द का प्रयोग ............. के द्वारा किया गया था।

(a) अल इउरीसी

(b) इरेटॉस्थेनीज

(c) अलेक्जेन्डर वॉन हम्बोल्ट

(d) कार्ल रिटर

View Answer
(b) इरेटॉस्थेनीज 


50. भारत में बिहार का जिसके उत्पादन में विशिष्टिीकरण है, यह है:

(a) बेर

(b) लीची

(c) आम

(d) गन्ना

View Answer
(b) लीची 


51.  1857 की क्रांति के समय निम्नांकित में से कौन भारत के गवर्नर जनरल थे?

(a) लॉर्ड डलहौजी

(b) लॉर्ड कैनिंग

(c) लॉर्ड मेयो

(d) लॉर्ड रिपन

View Answer
(b) लॉर्ड कैनिंग 


52.  निम्न में से कौन-सा साख का औपचारिक स्रोत है?

(a) व्यापारी

(b) सहकारी समितियाँ 

(c) साहूकार

(d) मित्र एवं रिश्तेदार

View Answer
(b) सहकारी समितियाँ  


53.  समस्थानिकों के रासायनिक गुण समान होते है क्योंकि उनके

(a) परमाणु क्रमांक समान होते है।

(b) परमाणु भार अलग होते है।

(c) न्यूट्रॉनों की संख्या अलग होती है।

(d) द्रव्यमान संख्या समान होती है।

View Answer
(a) परमाणु क्रमांक समान होते है। 


54.  गाँधी सागर बाँध किस नदी पर स्थित है?

(a) माही

(b) चंबल

(c) साबरमती

(d) नर्मदा

View Answer
(b) चंबल 


55.  कैल्शियम का परमाणु संख्या क्या है?

(a) 11

(b) 20

(c) 14

(d) 18

View Answer
(b) 20


56. खाद्य श्रृंखला का प्रथम पोषण स्तर निर्मित होता है:

(a) उत्पादक द्वारा

(b) शाकाहारी द्वारा

(c) मांसाहारी द्वारा

(d) अपघटक द्वारा

View Answer
(a) उत्पादक द्वारा 


57.  निम्नलिखित में से कौन-सा इमल्शन का उदाहरण है?

(a) बादल

(b) धुआँ

(c) दूध

(d) मक्खन

View Answer
(c) दूध 


58. मनुष्य की लार में कौन सा एंजाइम मौजूद होता है?

(a) पेप्सिन

(b) रेनिन

(c) एमाइलेज

(d) ट्रिप्सिन

View Answer
(a) पेप्सिन


59. विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है?

(a) 14 नवम्बर को

(b) 25 सितम्बर को 

(c) 4 फरवरी को

(d) 9 जनवरी को

View Answer
(a) 14 नवम्बर को


Bihar Police Important Question Paper In Hindi 2023

60. नीति आयोग के वर्तमान उपाध्यक्ष कौन हैं?

(a) उर्जित पटेल

(b) अरविन्द पनगडिया

(c) रघुराम राजन

(d) सुमन बेरी

View Answer
(d) सुमन बेरी


61.  निम्नलिखित में से किसे पीटा जा सकता है और पतली शीट में बदला जा सकता है?

(a) जस्ता

(b) फॉस्फोरस

(c) सल्फर

(d) ऑक्सीजन

View Answer
(a) जस्ता 


62.  विषाणु से होने वाला रोग है

(a) टाइफाइड

(b) हैजा

(c) सामान्य सर्दी

(d) मलेरिया

View Answer
(b) हैजा 


63.  समुद्र और महासागरों की गहराई को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?
(a) ग्रेवोमीटर

(b) फैदोमीटर

(c) जाइरोस्कोप

(d) डिलेटोमीटर

View Answer
(b) फैदोमीटर 


64.  लाखों कंप्यूटर नेटवर्क का एक विशाल नेटवर्क - - - - -  - का गठन करता है।

(a) इंटरनेट

(b) उपग्रह

(c) इलेक्ट्रॉनिक उपकरण

(d) ई-मेल

View Answer
(a) इंटरनेट 


65.  राज्य सभा के एक-तिहाई सदस्य सेवानिवृत्त होते हैं

(a) हर साल

(b) हर दो साल

(c) हर तीन साल

(d) हर चार साल

View Answer
(b) हर दो साल 


66. बक्सर के युद्ध में अंग्रेजी सेना का नेतृत्व किसने किया था?

(a) लॉर्ड क्लाइव

(b) वेंसिटार्ट

(c) हेक्टर मुनरो

(d) आयर कूट

View Answer
(c) हेक्टर मुनरो 


67.  गिरनार पहाड़ियाँ निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित हैं?

(a) हिमाचल प्रदेश

(b) गुजरात.

(c) राजस्थान

(d) उत्तराखंड

View Answer
(b) गुजरात. 


68.  'शहीदी दिवस' निम्नलिखित में से किस सिख गुरु से संबंधित है?

(a) गुरु गोविंद सिंह

(b) गुरु तेग बहादुर

(c) गुरु हरि राय

(d) गुरु राम दास

View Answer
(a) गुरु गोविंद सिंह 


69.  इनमें से किस नदी का उद्गम भारतीय सीमा से नहीं होता?

(a) महानदी

(b) ब्रह्मपुत्र

(c) रावी

(d) चिनाब

View Answer
(b) ब्रह्मपुत्र 


70.  भूमण्डलीय ताप वर्धन में कौन-सी गैस प्रमुख रूप से जिम्मेदार है?

(a) कार्बन डाइऑक्साइड

(b) कार्बन मोनोऑक्साइड

(c) नाइट्रस ऑक्साइड

(d) नाइट्रोजन पेरो ऑक्साइड

View Answer
(a) कार्बन डाइऑक्साइड 


71.  कपड़े धोने वाले सोडे का साधारण नाम क्या है?

(a) कैल्सियम कार्बोनेट

(b) कैल्सियम बाइकार्बोनेट

(c) सोडियम कार्बोनेट

(d) सोडियम बाइकार्बोनेट

View Answer
(c) सोडियम कार्बोनेट 


72.  फल एक परिपक्व है।

(a) परागकोश

(b) वर्तिकाग्र

(c) परागकण

(d) अंडाशय

View Answer
(d) अंडाशय 


73.  बांदीपुर अभयारण्य किस राज्य में स्थित है?

(a) तमिलनाडु

(b) उत्तर प्रदेश

(c) कर्नाटक

(d) मध्य प्रदेश 

View Answer
(c) कर्नाटक


74.  गाँधीजी ने 1919 में सत्याग्रह आन्दोलन किसके विरोध में शुरू किया?

(a) रॉलेट एक्ट

(b) नमक कानून

(c) 1909 के एक्ट के विरोध में

(d) जलियाँवाला बाग नरसंहार

View Answer
(a) रॉलेट एक्ट


75. यह भारत का सबसे ऊँचा बाँध है-

(a) राणा प्रताप सागर

(b) भाखड़ा नांगल

(c) दामोदर घाटी 

(d) टिहरी बाँध

View Answer
(d) टिहरी बाँध 


76. टेलीग्राफ़ (तार) का आविष्कार किसने किया? 

(a) मारकोनी

(b) गैलीलियो

(c) सैमुअल मोर्स

(d) कोल्ट

View Answer
(c) सैमुअल मोर्स 


77.  'फ्रंटियर गाँधी' किसे कहते हैं?

(a) सर सैयद अहमद खान

(b) भगत सिंह

(c) सी. राजगोपालाचारी

(d) खान अब्दुल गफ्फार खान

View Answer
(d) खान अब्दुल गफ्फार खान 


78. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के किस अधिवेशन में सबसे पहले वंदे मातरम् गाया गया?

(a) 1892

(b) 1896

(c) 1904

(d) 1886

View Answer
(b) 1896 


79. हमारे शरीर की सबसे मजबूत माँसपेशियाँ यह होती हैं-

(a) आँख की माँसपेशियाँ

(b) हृदय की माँसपेशियाँ

(c) फेफड़े की माँसपेशियाँ.

(d) गर्दन की माँसपेशियाँ

View Answer
(c) फेफड़े की माँसपेशियाँ. 


बिहार पुलिस क्वेश्चन पेपर 2023 पीडीएफ डाउनलोड

80. वायुमण्डल में सबसे अधिक कौन-सी गैस है?

(a) ऑक्सीजन

(b) ऑर्गन

(c) हाइड्रोजन

(d) नाइट्रोजन

View Answer
(d) नाइट्रोजन 


81. भारत में सर्वाधिक वर्षा वाला स्थान है

(a) नामची, सिक्किम

(b) चुरु, राजस्थान

(c) मॉसिनराम, मेघालय

(d) चम्बा, हिमाचल प्रदेश

View Answer
(c) मॉसिनराम, मेघालय


Bihar Police Ka Practice Set 2023