Bihar Police Previous Year Question Paper
Bihar Police Latest News Previous Year Question

Bihar Police Previous Year Question Paper | Bihar Police Question Bank

Bihar Police Previous Year Question Paper : दोस्तों अगर आप बिहार पुलिस की तैयारी कर रहे हैं तो आप सभी के लिए बिहार पुलिस से संबंधित Bihar Police Practice Set 2023 PDF Download दिया गया है। आप Bihar Police Question 2023 को एक बार परीक्षा से पहले जरूर अध्ययन करें। क्योंकि बिहार पुलिस की परीक्षा में इसमें से काफी ऐसे प्रश्न है जो डायरेक्ट हु बहू बिहार पुलिस परीक्षा 2023 में पूछी जा सकती है। तो अगर आप इस बार बिहार पुलिस की परीक्षा देने वाले हैं आपका सपना है बिहार पुलिस में जाने का तो इन सभी बिहार पुलिस प्रैक्टिस सेट 2023 को एक बार जरूर पढ़ें। Bihar Police Previous Year Question Paper | Bihar Police Question Bank | Bihar Police Me Puchhe Gaye Question

👉👉 Video Solutions & Free PDF Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now
  Jon WhatsApp Group  Join Now
दोस्तों अगर आप बिहार पुलिस से संबंधित प्रतिदिन सभी सब्जेक्ट का महत्वपूर्ण प्रश्नों का मॉक टेस्ट एवं प्रैक्टिस सेट देना चाहते हैं इस ऑनलाइन वेबसाइट पर बिहार पुलिस एग्जाम 2023 के लिए प्रतिदिन प्रैक्टिस सेट और मॉक टेस्ट की सुविधा दी गई है। जिसे आप प्रतिदिन प्रैक्टिस सेट ऑन मॉक टेस्ट का अध्ययन कर अपने बिहार पुलिस की तैयारी का लेवल और बेहतर बना सकते हैं धन्यवाद . . . .  Join Telegram Group || Join WhatsApp Group 

Bihar Police Previous Year Question Paper

1. एक समान गति दर्शाने वाले वेग समय आलेख का ढाल होता है –

(A) शून्य

(B) धनात्मक

(C) ऋणात्मक

(D) पूर्वानुमान नहीं लगा सकते

View Answer
(A) शून्य 


2. भारी जल का अणुभार है –

(A) 20

(B) 22

(C) 18

(D) 19

View Answer
(A) 20 


3. भारत के उत्तरी पश्चिमी भाग में शीतकालीन वृष्टि मुख्य रूप से जिस कारण से होती है –

(A) पश्चिमी विक्षोभ

(B) उत्तर-पूर्व मानसून

(C) उत्तर-पश्चिम मानसून

(D) बंगाल की खाड़ी में अवनमन

View Answer
(A) पश्चिमी विक्षोभ 


4. जलीय विलयन में क्षार धातुओं की अपचायक सामर्थ्य का सही क्रम है –

(A) Li< Na < K< Rb < Cs

(B) Li> Na > K > Rb> Cs

(C) Na< K< Rb < Cs < Li

(D) Na < K< Li< Rb < Cs

View Answer
(A) Li< Na < K< Rb < Cs 


5. किन दो भौतिक राशियों के मात्रक समान है?

(A) बल एवं ऊर्जा

(B) बल एवं त्वरण

(C) वेग एवं चाल

(D) वेग एवं दूरी

View Answer
(C) वेग एवं चाल 


6. दक्षिणी गोलार्द्ध में व्यापारिक पवनों के बहने की दिशा है –

(A) उत्तर-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम

(B) दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम

(C) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व

(D) उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व

View Answer
(B) दक्षिण-पूर्व से उत्तर-पश्चिम 


7. 2001-2011 के दशक में भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि दर है ?

(A) नागालैण्ड

(B) अरूणाचल प्रदेश 

(C) मेघालय

(D) मणिपुर

View Answer
(C) मेघालय 


8. फूलों के संवर्धन के विज्ञान को कहते हैं –

(A) ओलेरीकल्चर 

(B) पोमोलॉजी

(C) फ्लोरीकल्चर

(D) फ्लोरोलॉजी

View Answer
(C) फ्लोरीकल्चर 


9. निम्न में से कौन नकारात्मक स्वतंत्रता का प्रतिपादक है ?

(A) लास्की 

(B) आइजिया बर्लिन

(C) रूसो

(D) मार्क्स

View Answer
(B) आइजिया बर्लिन 


Bihar Police Question Bank

10. कौटिल्य के अर्थशास्त्र के अनुसार निम्नलिखित में से कौन राज्य के करों की वसूल के लिये जिम्मेदार था ?

(A) समाहर्ता

(B) सन्निधाता

(C) कार्मान्तिक

(D) नागरिक

View Answer
(A) समाहर्ता


11. इंग्लैंड में किस वर्ष में ‘ग्लोरियस रेवोल्यूशन’ (गौरवशाली क्रांति) हुई ?

(A) 1683

(B) 1678

(C) 1688

(D) 1698

View Answer
(C) 1688 


12. ‘चाचा’ संज्ञा से विशेषण शब्द बनेगा-

(A) चाची 

(B) चारा

(C) चचेरा

(D) चाचा का

View Answer
(C) चचेरा 


13. आसमान का नीला रंग होने का कारण है-

(A) प्रकाश का विक्षेपण 

(B) प्रकाश का प्रकीर्णन

(C) प्रकाश का अपवर्त्तन

(D) प्रकाश का परावर्त्तन

View Answer
(B) प्रकाश का प्रकीर्णन 


14. मोमबत्ती का जलना निम्न में से किस परिवर्तन का उदाहरण है ?

(A) केवल भौतिक परिवर्तन

(B) केवल रासायनिक परिवर्तन

(C) भौतिक व रासायनिक परिवर्तन

(D) न भौतिक न ही रासायनिक परिवर्त्तन

View Answer
(B) केवल रासायनिक परिवर्तन 


15. किस वर्ष में बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण अधिनियम पारित हुआ था ?

(A) 1973

(B) 1974

(C) 1975

(D) 1976

View Answer
(B) 1974 


16. निम्न में से कौन-सी दवा एक पीड़ाहारी हैं ?

(A) स्ट्रेप्टोमाइसिन 

(B) क्लोरोमाइसीटिन

(C) लोवलजीन

(D) पेनिसिलिन

View Answer
(C) लोवलजीन 


17. निम्न में से कौन एक प्राथमिक उपभोक्ता है ?

(A) पादप

(B) हिरण

(C) शेर

(D) जीवाणु

View Answer
(B) हिरण 


18. पूर्ण रोजगार प्राप्ति हेतु प्रभावपूर्ण माँग की कमी को जिस उपाय द्वारा दूर किया जा सकता है, वह है-

(A) सरकारी व्यय में वृद्धि

(B) कर में वृद्धि

(C) निवेश में कमी

(D) आयातों में वृद्धि

View Answer
(A) सरकारी व्यय में वृद्धि 


19. निम्नलिखित में अनेकार्थक शब्द क्या है ?

(A) कल

(B) निशा

(C) व्याधि

(D) अवधि

View Answer
(B) निशा 


Bihar Police Me Puchhe Gaye Question

20. निम्नलिखित में से कौन-सा कवि छायावादी युग का है ?

(A) मैथिलीशरण गुप्त

(B) जायसी 

(C) नागार्जुन

(D) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’

View Answer
(D) सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ 


21. भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री कौन थे ?

(A) मोरारजी देसाई

(B) जगजीवन राम

(C) सरदार वल्लभभाई पटेल

(D) वी.पी. सिंह

View Answer
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल 


22. (4367) 245 का इकाई अंक है-

(A) 7

(B) 9

(C) 3

(D) 1

View Answer
(A) 7 


23. निम्नलिखित में से किसका सही मेल नहीं है-

औद्योगिक क्षेत्र                                  देश

(A) ओसाका                                 जापान

(B) लंकाशायर                              ब्रिटेन

(C) सेलम                                    भारत 

(D) बर्मिंघम                                   फ्रांस

View Answer
(D) बर्मिंघम                                   फ्रांस 


24. निम्नलिखित में से कौन सा प्राणी स्तनधारी नहीं है ?

(A) बाघ

(C) चमगादड़ 

(B) व्हेल

(D) छिपकली

View Answer
(D) छिपकली 


25. Women learn English faster than men.

(A) महिलाएँ अंग्रेजी जल्दी सिखती है ।

(B) महिलाएँ जल्दी अंग्रेजी पुरुषों से सिखती है।

(C) पुरुष महिलाओं की तुलना में अंग्रेजी जल्दी नहीं सिखते हैं ।

(D) महिलाएँ पुरुषों की तुलना में अंग्रेजी जल्दी सीखती है।

View Answer
(D) महिलाएँ पुरुषों की तुलना में अंग्रेजी जल्दी सीखती है। 


26. फ्रांस में ‘पेरिस कम्यून’ की स्थापना कब हुई ?

(A) 1848 ई० 

(B) 1870 ई०

(C) 1871 ई०

(D) 1875 ई०

View Answer
(C) 1871 ई० 


27. निम्नलिखित में से कौन-सा संत ईश्वर के निर्गुण एवं सगुण रूपों में आस्था रखते थे ?

(A) रामानंद

(B) कबीरदास

(C) दादूदयाल

(D) गुरू नानक

View Answer
(B) कबीरदास 


28. संक्षेपण बहुलक का उदाहरण है-

(A) PVC

(B) टेरीलीन

(C) पॉलीपोपाइलीन

(D) पॉलीस्टाइरीन

View Answer
(B) टेरीलीन 


29. कुतुबुद्दीन ऐबक का उत्तराधिकारी कौन था ?

(A) आरामशाह

(B) कैकुबाद

(C) इल्तुतमिश

(D) नासिरूद्दीन

View Answer
(A) आरामशाह 


csbc bihar police constable previous year question paper

30. नीचे लिखे अक्षांशों में से भारत की मुख्य भूमि से गुजरने वाला अक्षांश है-

(A) 29°36’3.

(B) 37°73′ 3. 

(C) 7°4′.

(D) 39°3′ 3.

View Answer
(A) 29°36’3. 


31. मेहरून्निसा परवेज को निम्नलिखित में से किस सम्मान से सम्मानित किया गया ?

(A) पद्म भूषण

(B) पदम् भूषण

(C) पद्म श्री

(D) भारत रत्न

View Answer
(C) पद्म श्री 


32. कोशिका भित्ति ………… कोशिका में अनुपस्थित होती है।

(A) पादप

(B) जंतु

(C) जीवाणु

(D) कवक

View Answer
(B) जंतु 


33. यदि किसी वस्तु का वेग दुगुना कर दिया जाए, तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी-

(A) दुगुनी

(B) चार गुनी

(C) अपरिवर्तित

(D) एक चौथाई

View Answer
(B) चार गुनी 


34. वर्गीकरण की द्विनाम पद्धति की अवधारणा किसने दी थी ?

(A) लीनियस

(B) जॉनसन

(C) बॉटसन

(D) बैन्थम एवं हुकर

View Answer
(A) लीनियस 


बिहार पुलिस प्रीवियस ईयर क्वेश्चन

35. CRIME के लिए सही पारिभाषिक शब्द है-

(A) अभियोग

(B) अपराध 

(C) खून कर देना

(D) चोरी करना

View Answer
(B) अपराध  


36. यदि 20 पेनों की कीमत 25 पेनों के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो कुल हानि का प्रतिशत क्या है ?

(A) 10%

(B) 20%

(C) 25%

(D) 40%

View Answer
(B) 20% 


37. X, 75% मामलों में Y, 80% मामलों में सच बोलते हैं। किसी समान तथ्य को बताते समय प्रायिकता क्या होगी कि दोनों एक-दूसरे का विरोधाभाष करें ?

(A) 7/20

(B) 3/20

(C) 13/20

(D) 15/5

View Answer
(A) 7/20


38. गणनावाचक उपयोगिता दृष्टिकोण के अन्तर्गत कौन-सी मान्यता नहीं होती है ?

(A) उपयोगिता का गणनावाचक माप

(B) मुद्रा की स्थिर सीमान्त उपयोगिता

(C) समान सीमान्त उपयोगिता

(D) उपभोक्ता की अविवेकशीलता

View Answer
(A) उपयोगिता का गणनावाचक माप


39. निम्नलिखित में से कर्मवाच्य वाक्य का चयन कीजिए-

(A) ईश्वर द्वारा हमारी रक्षा नहीं की जाती ।

(B) ईश्वर द्वारा हमारी रक्षा की जाती है।

(C) ईश्वर ने हमारी रक्षा की।

(D) ईश्वर हमारी रक्षा करेंगे।

View Answer
(B) ईश्वर द्वारा हमारी रक्षा की जाती है। 


Bihar Police Previous Year Question Paper

40. संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक को परिभाषित किया गया है ?

(A) अनुच्छेद 110 (1)

(B) अनुच्छेद 220 (1)

(C) अनुच्छेद 210 (1)

(D) अनुच्छेद 140 (1)

View Answer
(A) अनुच्छेद 110 (1) 


41. लता मंगेशकर के पिता का नाम क्या था ?

(A) रामनाथ मंगेशकर

(B) दीनानाथ मंगेशकर 

(C) श्यामनाथ मंगेशकर

(D) आदिनाथ मंगेशकर

View Answer
(B) दीनानाथ मंगेशकर 


42. निम्न में से कौन-सा अप्रत्यक्ष कर नहीं है ?

(A) जी.एस.टी. 

(B) बैट

(C) निगम कर

(D) सीमा शुल्क

View Answer
(C) निगम कर 


43. एक दीवार घड़ी का अंकित मूल्य क्या होगा यदि उसका क्रय मूल्य ₹380 एवं 5% छूट देने के बाद 25% लाभ हो ?

(A) ₹650

(B) ₹600

(C) ₹500

(D) ₹450

View Answer
(C) ₹500 


44. बिहार में वह जिला, जहाँ वर्ष 2001-11 की अवधि में सर्वाधिक दशकीय जनसंख्या वृद्धि दर ऑकत की गई है, वह है-

(A) मधेपुरा

(B) पटना

(C) कैमूर

(D) किशनगंज

View Answer
(A) मधेपुरा 


Bihar Police Practice Set 2023

45. नील हरित शैवाल हैं-

(A) मृतजीवी

(B) परजीवी

(C) स्वपोषी

(D) पूर्णभोजी

View Answer
(C) स्वपोषी 


46. निम्नलिखित में से कौन-सी गैस धरातल पर तापमान की वृद्धि के लिये मुख्य रूप से उत्तरदायी है ?

(A) सल्फर डाईआक्साइड

(B) कार्बन-डाई-ऑक्साइड 

(C) मेथेन

(D) क्लोरोफ्लोरो कार्बन

View Answer
(B) कार्बन-डाई-ऑक्साइड


47. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन मण्डल में शामिल होते हैं-

(A) संसद के निर्वाचित सदस्य

(B) संसद के दोनों सदनों के सदस्य

(C) राज्य सभा के सदस्य

(D) संसद तथा राज्य विधान सभाओं के सदस्य

View Answer
(B) संसद के दोनों सदनों के सदस्य 


48. रक्त का थक्का जमने के लिए आवश्यक विटामिन है-

(A) E

(B) C

(C) K

(D) D

View Answer
(C) K 


49. कोशिकीय पूर्णशक्तता की अवधारणा प्रस्तुत करने वाले वैज्ञानिक है-

(A) कोलिकर

(B) स्कूम

(C) हैबरलैण्ड

(D) विलकिन्स

View Answer
(C) हैबरलैण्ड 


Bihar Police Previous Year Question Paper

50. जब औसत उत्पाद अधिकतम है, तब एक कारक का सीमांत उत्पाद —

(A) बढ़ रहा है

(B) घट रहा है

(C) औसत उत्पादन के बराबर है।

(D) शून्य

View Answer
(A) बढ़ रहा है 


bihar police ka question

इसे भी पढ़ें ….