SSC GD Important Questions 2023 | SSC GD VVi G.K Questions 2023 | SSC GD Gk Gs Mock Test

SSC GD Important Questions 2023 :- दोस्तों अगर आप एसएससी जीडी में निकाली गई 45284 पदों के नई वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं तो आपके लिए G.K यानी सामान्य ज्ञान का काफी ही मजबूत ऑब्जेक्टिव प्रश्न नीचे दिया गया है अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तथा अपना सिलेक्शन पाना चाहते हैं तो उससे पहले 10 मिनट समय निकाल कर नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ ले। SSC GD Important Questions 2023

दोस्तों अगर आप इसी प्रकार की और भी किसी प्रकार की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और प्रतिदिन सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न एवं आंसर पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़े।

Telegram Group Join Now
  Jon WhatsApp Group  Join Now

1. डेबिट कार्ड पर कितने अंक होते है ?

(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17

Ans – (C) 16

2.भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्व किस संविधान से लिए गए हैं ?

(A) आयरलैंड
(B) ब्रिटिश
(C) अमेरिका
(D) कनाडा

Ans – (A) आयरलैंड

3. किस राज्य ने भारत के पहले ‘कडावुर स्लेंडर लोरिस अभयारण्य’ की घोषणा की है?

(A) मध्य प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तराखंड

Ans – (C) तमिलनाडु

 


4. विश्व की सबसे गहरी झील कौन सी है ?

(A) सुपीरियर झील
(B) बैकाल झील
(C) वोस्तोक झील
(D) तंजानिका झील

Ans – (B) बैकाल झील

5. चालुक्यों की पहली राजधानी कहाँ थी ?

(A) मद्रास
(B) ऐहोल
(C) हैदराबाद
(D) काँचीपुरम

Ans – (B) ऐहोल

6. अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस 2022 कब मनाया जाता है?

(A) 9 अक्टूबर
(B) 11 अक्टूबर
(C) 12 अक्टूबर
(D) 13 अक्टूबर

Ans – (D) 13 अक्टूबर

 

7.ब्यूफोर्ट स्केल (पैमाना) से क्या मापा जाता है ?

(A) वायुमण्डलीय दाब
(B) पर्वतों की ऊँचाई
(C) हवा की गति
(D) भूकम्प की तीव्रता

Ans – (C) हवा की गति

8.निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय की अनुषंगी शक्तियों से संबंधित है ?

(A) अनुच्छेद 143
(B) अनुच्छेद 140
(C) अनुच्छेद 138
(D) अनुच्छेद 150

Ans – (B) अनुच्छेद 140

9.सबरीमाला एक हिंदू तीर्थ क्षेत्र है, यह किस बाघ अभयारण्य क्षेत्र में स्थित है ?

(A) बांदीपुर
(B) कान्हा
(C) पेरियार
(D) पन्ना

Ans – (C) पेरियार

10.प्रसिद्ध जंग प्रतिरोधी लौह स्तंभ कहाँ पर स्थित है ?

(A) मैसूर
(B) दिल्ली
(C) हैदराबाद
(D) कोलकाता

Ans – (B) दिल्ली

11.उत्तरायण का त्यौहार विशिष्ट रूप से किस राज्य में मनाया जाता है ?

(A) झारखंड
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल

Ans – (B) गुजरात

 


12.टेली-मानस पहल किस स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी एक पहल है?

(A) मानसिक स्वास्थ्य
(B) बाल स्वास्थ्य
(C) संचारी रोग
(D) महिला स्वास्थ्य

Ans – (A) मानसिक स्वास्थ्य

13.जरदोजी कढ़ाई……………के तहत लोकप्रिय हुई थी।

(A) अकबर
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) औरंगजेब
(D) अशोक

Ans – (A) अकबर

 

14.हाल ही में किसने 2022 जापान ओपन पुरुष एकल खिताब जीता है?

(A) फ्रांसेस टियाफो
(B) टेलर फ्रिट्ज
(C) रोजर फेडरर
(D) नोवाक जोकोविच

Ans – (B) टेलर फ्रिट्ज

15.गराड़ी………..का लोक नृत्य है।

(A) मिज़ोरम
(B) पुदुचेरी
(C) गुजरात
(D) राजस्थान

Ans – (B) पुदुचेरी

16.मानव मूत्र का पीला रंग…………की वजह से होता है।

(A) पित्त नमक
(B) कोलेस्ट्रोल
(C) लिम्फ
(D) यूरोक्रोम

Ans – (D) यूरोक्रोम

17.निम्नलिखित में से कौन सी नदी दक्षिण भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान तिरुट्टनी से होकर बहती है ?

(A) कावेरी
(B) वैगई
(C) नंदी
(D) पलार

Ans – (C) नंदी

18.निम्न में से कौन अक्रिय गैस नहीं है ?

(A) हिलियम
(B) जीनान
(C) आर्गन
(D) ऑक्सीजन

Ans – (D) ऑक्सीजन

19.भारत में राजकोषीय नीति कौन तय करता है ?

(A) भारतीय रिज़र्व बैंक
(B) योजना आयोग
(C) वित्त मंत्रालय
(D) सेबी

Ans – (C) वित्त मंत्रालय

20.निम्नलिखित में से कौन एक प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार है ?

(A) अंजलि इला मेनन
(B) उदय शंकर
(C) अल्ला रखाँ
(D) भीमसेन जोशी

Ans – (A) अंजलि इला मेनन

 


इसे भी पढ़ें ….

  1. SSC MTS & Havaldar New Vacancy 2022-23 : एसएससी बोर्ड ने 10वीं पास के लिए एमटीएस तथा हवलदार के 11409 पदों के लिए निकली बंपर भर्ती यहां से करें ऑनलाइन आवेदन तथा जाने पूरी प्रोसेस।
  2. SSC GD Admit Card Download Link Active : एसएससी जीडी 45284 पदों का एडमिट कार्ड हुआ जारी, यहां से करें डाउनलोड @ssc.nic.in मिलेगा डायरेक्ट लिंक।
  3. JNVST Class 6th Admission 2023 : जवाहर नवोदय विद्यालय के कक्षा 6th में एडमिशन लेने के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ शुरू, यहां जाने इससे संबंधित आज का अपडेट।
  4. Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya New Vacancy 2023 | KGBV New Recruitment For 3976 Post | कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में निकली नई बंपर भर्ती 10th , 12th तथा स्नातक पास विद्यार्थी यहां से करें आवेदन।