SSC GD Important Questions 2023 :- दोस्तों अगर आप एसएससी जीडी में निकाली गई 45284 पदों के नई वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन किए हैं तो आपके लिए G.K यानी सामान्य ज्ञान का काफी ही मजबूत ऑब्जेक्टिव प्रश्न नीचे दिया गया है अगर आप इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं तथा अपना सिलेक्शन पाना चाहते हैं तो उससे पहले 10 मिनट समय निकाल कर नीचे दिए गए सभी प्रश्नों को एक नजर जरूर पढ़ ले। SSC GD Important Questions 2023
दोस्तों अगर आप इसी प्रकार की और भी किसी प्रकार की सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं और प्रतिदिन सिलेबस के अनुसार महत्वपूर्ण प्रश्न एवं आंसर पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए टेलीग्राम ग्रुप से अवश्य जुड़े।
1. डेबिट कार्ड पर कितने अंक होते है ?
(A) 14
(B) 15
(C) 16
(D) 17
Ans – (C) 16 |
2.भारतीय संविधान में राज्य के नीति निर्देशक तत्व किस संविधान से लिए गए हैं ?
(A) आयरलैंड
(B) ब्रिटिश
(C) अमेरिका
(D) कनाडा
Ans – (A) आयरलैंड |
3. किस राज्य ने भारत के पहले ‘कडावुर स्लेंडर लोरिस अभयारण्य’ की घोषणा की है?
(A) मध्य प्रदेश
(B) हिमाचल प्रदेश
(C) तमिलनाडु
(D) उत्तराखंड
Ans – (C) तमिलनाडु |
4. विश्व की सबसे गहरी झील कौन सी है ?
(A) सुपीरियर झील
(B) बैकाल झील
(C) वोस्तोक झील
(D) तंजानिका झील
Ans – (B) बैकाल झील |
5. चालुक्यों की पहली राजधानी कहाँ थी ?
(A) मद्रास
(B) ऐहोल
(C) हैदराबाद
(D) काँचीपुरम
Ans – (B) ऐहोल |
6. अंतर्राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस 2022 कब मनाया जाता है?
(A) 9 अक्टूबर
(B) 11 अक्टूबर
(C) 12 अक्टूबर
(D) 13 अक्टूबर
Ans – (D) 13 अक्टूबर |
7.ब्यूफोर्ट स्केल (पैमाना) से क्या मापा जाता है ?
(A) वायुमण्डलीय दाब
(B) पर्वतों की ऊँचाई
(C) हवा की गति
(D) भूकम्प की तीव्रता
Ans – (C) हवा की गति |
8.निम्नलिखित में से कौन सा अनुच्छेद सर्वोच्च न्यायालय की अनुषंगी शक्तियों से संबंधित है ?
(A) अनुच्छेद 143
(B) अनुच्छेद 140
(C) अनुच्छेद 138
(D) अनुच्छेद 150
Ans – (B) अनुच्छेद 140 |
9.सबरीमाला एक हिंदू तीर्थ क्षेत्र है, यह किस बाघ अभयारण्य क्षेत्र में स्थित है ?
(A) बांदीपुर
(B) कान्हा
(C) पेरियार
(D) पन्ना
Ans – (C) पेरियार |
10.प्रसिद्ध जंग प्रतिरोधी लौह स्तंभ कहाँ पर स्थित है ?
(A) मैसूर
(B) दिल्ली
(C) हैदराबाद
(D) कोलकाता
Ans – (B) दिल्ली |
11.उत्तरायण का त्यौहार विशिष्ट रूप से किस राज्य में मनाया जाता है ?
(A) झारखंड
(B) गुजरात
(C) उत्तर प्रदेश
(D) केरल
Ans – (B) गुजरात |
12.टेली-मानस पहल किस स्वास्थ्य सेवा से जुड़ी एक पहल है?
(A) मानसिक स्वास्थ्य
(B) बाल स्वास्थ्य
(C) संचारी रोग
(D) महिला स्वास्थ्य
Ans – (A) मानसिक स्वास्थ्य |
13.जरदोजी कढ़ाई……………के तहत लोकप्रिय हुई थी।
(A) अकबर
(B) चन्द्रगुप्त मौर्य
(C) औरंगजेब
(D) अशोक
Ans – (A) अकबर |
14.हाल ही में किसने 2022 जापान ओपन पुरुष एकल खिताब जीता है?
(A) फ्रांसेस टियाफो
(B) टेलर फ्रिट्ज
(C) रोजर फेडरर
(D) नोवाक जोकोविच
Ans – (B) टेलर फ्रिट्ज |
15.गराड़ी………..का लोक नृत्य है।
(A) मिज़ोरम
(B) पुदुचेरी
(C) गुजरात
(D) राजस्थान
Ans – (B) पुदुचेरी |
16.मानव मूत्र का पीला रंग…………की वजह से होता है।
(A) पित्त नमक
(B) कोलेस्ट्रोल
(C) लिम्फ
(D) यूरोक्रोम
Ans – (D) यूरोक्रोम |
17.निम्नलिखित में से कौन सी नदी दक्षिण भारत के प्रसिद्ध तीर्थ स्थान तिरुट्टनी से होकर बहती है ?
(A) कावेरी
(B) वैगई
(C) नंदी
(D) पलार
Ans – (C) नंदी |
18.निम्न में से कौन अक्रिय गैस नहीं है ?
(A) हिलियम
(B) जीनान
(C) आर्गन
(D) ऑक्सीजन
Ans – (D) ऑक्सीजन |
19.भारत में राजकोषीय नीति कौन तय करता है ?
(A) भारतीय रिज़र्व बैंक
(B) योजना आयोग
(C) वित्त मंत्रालय
(D) सेबी
Ans – (C) वित्त मंत्रालय |
20.निम्नलिखित में से कौन एक प्रसिद्ध भारतीय चित्रकार है ?
(A) अंजलि इला मेनन
(B) उदय शंकर
(C) अल्ला रखाँ
(D) भीमसेन जोशी
Ans – (A) अंजलि इला मेनन |