Passport Kya hai Full Details
Knowledge

Passport Kya hai Full Details | पासपोर्ट क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है यहां जाने पूरी जानकारी

Passport Kya hai Full Details :- आज के दिनों में बहुत सारे लोगों को दूसरे देश में रहकर नौकरी करना पसंद है यहां तक कि दूसरे देश में रहन-सहन की सुविधा अपने देश के मुताबिक अच्छे माने जाते हैं इसलिए बहुत सारे लोग अपना देश को छोड़कर दूसरे देश में जाना पसंद करते हैं आपको बता दें कि दूसरे देश में अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको महीने का पैसा भी ज्यादा दिया जाता है यहां तक की बहुत सारे देश ऐसे हैं जहां डॉलर में भी पैसा देती है जिसके लिए आप सभी को पासपोर्ट की आवश्यकता होती है तो आज इस आर्टिकल में हम आपको पासपोर्ट से संबंधित पूरी जानकारी दिए हैं इसलिए आप सभी इस आर्टिकल को एक बार ध्यानपूर्वक जरूर पढ़ें।Passport Kya hai ise kaise banaye


Passport Kya hai Full Details

Indian Passport क्या है ?

👉👉 Video Solutions & Free PDF Join Telegram & YouTube Channel 👈👈
Telegram Group Join Now
  Jon WhatsApp Group  Join Now

एक Indian passport एक officially-issued document है जो की इसे धारण करने वालों को ये permit देता हैं जिसकी मदद से ये दुसरे देशों में आ जा सकता है। इसके साथ यह किसी भी व्यक्ति का एक बहुत बङा identity और address proof भी है। Passport Kya hai Full Details

पासपोर्ट या पारपत्र किसी राष्ट्रीय सरकार द्वारा जारी कानूनी दस्तावेज होता है जो अंतर्राष्ट्रीय यात्रा के लिए उसके धारक की पहचान और राष्ट्रीयता को प्रमाणित करता है। पहचान स्थापित करने के लिए नाम, जन्म तिथि, लिंग और जन्म स्थान के विवरण इसमें प्रस्तुत किये जाते हैं। आमतौर पर एक व्यक्ति की राष्ट्रीयता और नागरिकता समान होती हैं।Passport Kya hai

पासपोर्ट बनाने के फायदे

जैसा की मैंने पहले हि बताया है की एक पासपोर्ट सरकार के द्वारा प्रदान किया गया एक ऐसा proof है जो किसी धारक को एक पहचान देती है। यह बहुत ही जरुरी है। अगर कोई व्यक्ति दूसरे देश में यात्रा करना चाहता है तब यह आपको दूसरे देशों में एक स्वतंत्र पहचान देती है। Passport Kya hai Full Detailsi
भारत में पासपोर्ट के प्रकार
अगर हम पासपोर्ट की बात करे तो यह मुख्य रूप से तीन प्रकार के होता है। Passport Act, 1967 के तहत भारत सरकार द्वारा पासपोर्ट मुख्य रूप से तीन प्रकार के बनाए जाते हैं :-

[1] Ordinary passport/P-type passport – P मतलब Personal होता है। यह पासपोर्ट भारत की सभी नागरिकों के लिए भारत के मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है। यह ब्लू रंग (Dark Navy Blue) का होता है । अगर आप पासपोर्ट बनवाते हैं तो आपको इसी टाइप का पासपोर्ट मिलेगा जिसे ऑर्डिनरी पासपोर्ट या सामान्य पासपोर्ट भी कहा जाता है। यदि आपने पासपोर्ट बनवाया है और आप सामान्य नागरिक है तो आपका भी पासपोर्ट navy blue कलर का ही पासपोर्ट होगा।

[2] Service Passport/S-type Passport – S मतलब Service होता है। यह पासपोर्ट भारत सरकार द्वारा बड़े-बड़े आईएएस पीसीएस अधिकारियों को दिया जाता है। इस पासपोर्ट का कलर सफेद (White) रंग का होता है। इस पासपोर्ट का भी उपयोग अधिकारियों द्वारा सिर्फ सरकारी काम के लिए ही किया जाता है अगर कोई पर्सनल काम हो तो उसके लिए उनको अपना पर्सनल पासपोर्ट ही उपयोग करना पड़ेगा। Passport Kya hai

[3] Diplomatic passport/D-type passport – D मतलब Diplomat होता है। यह पासपोर्ट मैरून (Maroon) रंग का होता है जो डिप्लोमेटिक पर्सन जैसे कि कोई भारत का मंत्री या मेंबर ऑफ पार्लियामेंट यह सब जो भारत के शासन प्रशासन को कंट्रोल करते हैं उन सबके लिए या पासपोर्ट जारी किया जाता है। इसे डी टाइप का पासपोर्ट भी कहा जाता है। यह पासपोर्ट हमारे प्रधानमंत्री भी प्रयोग करते हैं। क्योंकि वह भी एक डिप्लोमेटिक पर्सन है । हमें यह ध्यान देने की जरूरत है कि इस पासपोर्ट का उपयोग किसी और देश में अपने पर्सनल यानी निजी काम के लिए नहीं कर सकते यह सिर्फ डिप्लोमेटिक काम या राजनैतिक काम के लिए उपयोग किया जाता है अगर आपको अपनी पर्सनल काम के लिए जाना है तो आपको अपना पर्सनल पासपोर्ट उपयोग करना होगा। Passport Kya hai

भारत में पासपोर्ट ऑफिस

पूरे भारत में पासपोर्ट जारी करने का कुल ऑफिस 93 है जो पासपोर्ट जारी करते हैं और अगर देश के बाहर ऑफिस की बात करें तो 197 इंडियन डिप्लोमेटिक ऑफिस है जो पासपोर्ट जारी करते हैं। Passport Kya hai

Passport में क्या क्या लिखा होता है

यहाँ पर में आप लोगों को उसके पहला पेज में स्तिथ जानकारी के विषय में बताऊंगा –

पासपोर्ट का प्रकार (S-stands for Service; D-stands for Diplomat; P-stands for Personal)
पासपोर्ट संख्या
देश को कोड
पुरा नाम
राष्ट्रीयता
लिंग
जन्म स्थान
जन्मतिथि
प्रकाशन तिथि
प्रकाशन स्थान
समाप्ति तिथि
पासपोर्ट धारक का हस्ताक्षर
पासपोर्ट धारक का फोटो
इसके साथ Information page MRZ (Machine Readable Passport) zone पर खत्म हो जाता है।

यहां पर अंतिम पेज में स्तिथ जानकारी के विषय में बताऊंगा –

दस्तावेज संख्या
पुराना पासपोर्ट संख्या
स्थाई पता
पति का नाम
माता का नाम
पिता का नाम

पासपोर्ट बनाने के लिए किस दस्तावेज की जरुरत होती है

यहां मैंने वो सारे जरुरी दस्तावेज के बारे में लिखा हूं जो की आपको पासपोर्ट बनवाते वक्त चाहिए। लेकिन इन सभी में से आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज ही होने चाहिए।
(1) आवेदन पत्र
(2) बिजली बिल
(3) पानी बिल
(4) आयकर निर्धारण आदेश
(5) गैस कनेक्शन सबुत
(6) आधार कार्ड
(7) पंजीकृत किराया समझौता
(8) वोटर आईडी कार्ड
(9) टेलीफोन बिल (मोबाइल या लैंडलाइन)
(10) अपने पति के पासपोर्ट की प्रतिलिपि (ध्यान रहे की आप दोनों के स्थाई पता समान होने चाहिए)
(11) अपने चालू बचत खाता की पासबुक जिस पर आवेदक की फोटो हो (ध्यान रहे की ये केवल सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र, एवं क्षेत्रीय बैंक पर ही लागु होती है)
(12) किसी प्रतिष्ठित नियोक्ता से पत्र
(13) अपने अभिभावक की पासपोर्ट प्रतिलिपि (अगर आप एक नाबालिग आवेदक हो तब)
(14) अपने जन्म तिथि प्रमाण पत्र
(15) नगर जन्म प्रमाण पत्र
(16) गैर- ईसीआर श्रेणियों के लिए दस्तावेजी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)

पासपोर्ट कैसे बनाएं?

आप पासपोर्ट के लिए आनलाइन भी apply कर सकते हैं जिसके लिए आपको उनके site पर लॉगइन करना होगा जो की है www.passportindia.gov.in और वहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, जहां आप user id creat कर सकते हैं। जिसके बाद आप PSK जाने के लिए वहां से एक appointment या फिर time slot प्राप्त कर सकते है।
उपयोगकर्ताओं को रजिस्ट्रेशन करते वक्त ये उल्लिखित करना होगा की यह आवेदन पत्र किस प्रकार का है। जैसे- नया या पुराना, सामान्य या तत्काल , इसके साथ किस प्रकार का पासपोर्ट है। जैसे- Personal, Service या Diplomat इसके उपरांत उपयोगकर्ता पुलिस क्लीयरेंस प्रमाण पत्र(PCC) के लिए आनलाइन भी apply कर सकते हैं और पहचान प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. जो भी आवश्यक प्रपत्र होगा उसे आपको भरना होगा और उसे या तो आनलाइन submit करना होगा या फिर उसे डाउनलोड कर फिर बाद में अपलोड करना होगा। जो भी आवेदन पत्र को आपने submit किया है या save किया है। उसे आप site में देख सकते हैं। यहां पर फिस कैलकुलेटर भी उपलब्ध है जिससे आपको ये पता चलेगा की आपको कितनी फिस जमा करनी है। अगर आपने फिस पहले ही जमा कर ली तब आप अपने PSK (Passport Seva Kendra) के विषय में जानकारी पहले ही प्राप्त कर सकते हैं।
वही अगर आप पासपोर्ट को आफलाइन apply करना चाहते हैं तब आवेदक को पहले फार्म को डाउनलोड करना होगा उन्हें print करना होगा और फिर उसे अपने निकट Passport Collection Centers (PCC) में submit करना होगा। PSK को छोड़कर दुसरे collection centers में केवल नया पासपोर्ट के आवेदन पत्र को ही collect किया जाता है।
वही अगर में अवयस्क विकलांग और वरिष्ठ नागरिक की बात करु तब उनके आवेदन पत्र को किसी भी PSK में बिना किसी appointment के किया जा सकता है। ऐसे cases में आवेदन पत्र को आनलाइन submit किया जाता है जिससे की ARN generat किया जा सके। यही ARN की जरुरत होती है किसी भी walk-in में बिना appointment प्रवेश करने के लिए। ये चीज आप दुसरे cases जैसे की तत्काल या PCC पाने के लिए भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें ….